India vs South Africa: पर्थ में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच कड़ा मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने अफ्रीकी टीम को 134 रनों का लक्ष्य दिया है. इस मैच में भारत की ओर से स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने ताबतोड़ पारी खेलते हुए 40 गेंदों पर 68 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और 3 छक्के जड़े. वहीं अब सूर्यकुमार यादव की इस पारी के बाद पाकिस्तानी दिग्गजों ने उनकी खूब तारीफ की है.


वो गेंदबाज की दिमाग के साथ खेलते हैं
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 68 रनों की ताबड़तोड़ पारी की तारीफ करते हुए पाकिस्तान के दिग्गज खिलाड़ी शोएब मलिक ने कहा कि ‘वो गेंदबाज के दिमाग के साथ खेल सकता है. कंडीशन यहां पर अलग है यहां इस तरह के शॉट्स खेलने के लिए दिल चाहिए’. शोएब ने यह भी कहा कि ‘वो जो शॉट्स मारता है. पीछे की तरफ जो खेलता है. उनकी टेक्निक ही इतनी अच्छी है कि बाउंस नहीं मिलने पर भी वह पीछे की तरफ खेल सकते हैं’.


हर तरफ जबरदस्त खेलते हैं सूर्या
वहीं पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और दिग्गज खिलाड़ी मिस्बाह उल हक ने सूर्यकुमार यादव कि तारीफ करते हुए कहा कि ‘पिछले दो मैचों में जो देखा है वह शानदार खेल रहे हैं. वह हर तरफ बड़ा जबरदस्त खेलते हैं’. वहीं मिस्बाह के अलावा पाकिस्तान के महान पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने कहा कि सूर्यकुमार यादव कुछ अलग है. ऐसी शॉट्स युवा खिलाड़ी सीख सके हैं’.


शानदार फॉर्म में हैं सूर्यकुमार यादव
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पर्थ में खेले जा रहे मैच में सूर्यकुमार ने 40 गेंदों का सामना करते हुए 68 रन बनाए. उन्होंने 6 चौके और 3 छक्के लगाए. उनका इस टी20 विश्वकप में यह लगातार दूसरा अर्धशतक है. इससे पहले सूर्यकुमार ने नीदरलैंड्स के खिलाफ नाबाद 51 रनों की पारी खेली थी. वे भारत के लिए इस टूर्नामेंट में लगातार दो अर्धशतक लगाने वाले छठे खिलाड़ी बन गए हैं.


यह भी पढ़ें:


T20 WC 2022: बांग्लादेश की जीत ने बढ़ाईं पाकिस्तानी की मुश्किलें, बेहद कठिन हुई सेमीफाइन की राह


T20 World Cup 2022: टी20 विश्व कप में केएल राहुल का फ्लॉप शो जारी, अफ्रीका के खिलाफ भी खामोश रहा बल्ला