England vs Pakistan T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को हराकर इतिहास रच दिया है. इंग्लैंड टीम अब नई टी20 वर्ल्ड चैंपियन बन गई है. यह साल 2010 के बाद दूसरी बार है जब इंग्लैंड ने टी20 वर्ल्ड कप जीता है. वहीं मेलबर्न में हुए फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को मिली हार के बाद फैंस सोशल मीडिया पर पाक टीम की खूब खिंचाई कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर पाक टीम की शिकस्त पर एक से बढ़कर एक मीम्स बन रहे हैं.


पाकिस्तान की हार के बाद फैंस ने लिए मजे
टी20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में इंग्लैंड के हाथों मिली पाकिस्तान के हार के बाद सोशल मीडिया पर फैंस खूब मजे ले रहे हैं. सोशल मीडिया पर पाक टीम की हार को लेकर एक से बढ़कर एक मीम्स भी बन रहे हैं जो तेजी से वायरल हो रहा है.


ट्विटर पर एक मेमे एकाडमी यूजर ने पाकिस्तान की हार पर लिखा कि ‘बाय बाय पाकिस्तान, कुदरत का निजाम तुम्हे जीतने नहीं देना चाहता’.



हरिओम तिवारी नाम के एक ट्विटर यूजर ने लिखा कि ‘हमारी गलती नहीं है’. हरिओम ने इसके साथ मजेदार कार्टून का फोटो भी पोस्ट किया है.



सीए अखिल पचोरी नाम के युवक ने पाकिस्तान के हार पर लिखा कि ‘ना इश्क में ना प्यार में, जो मजा आता है पाकिस्तान की हार में’.





2019 के बाद स्टोक्स ने फिर बनाया चैंपियन
साल 2019 वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ इंग्लैंड के लिए स्टोक्स ने 98 गेंदों पर 84 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली थी. उस विश्व कप के बाद इस बार टी20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में भी स्टोक्स सबसे बड़े मैच विनर बनकर सामने आए. उन्होंने फाइनल में इंग्लैंड के लिए मैच जिताऊ 52 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली. उन्होंने अपनी इस पारी में 5 चौके और 1 छक्का लगाया.  


यह भी पढ़ें:


T20 World Cup 2022: इंग्लैंड ने लिया 30 साल पुराना बदला, पाकिस्तान को नहीं मिला दूसरी बार चैंपियन बनने का मौका


T20 World Cup 2022 Prize Money: चैंपियन बनने के बाद इंग्लैंड पर पैसों की बारिश, जानें टीम इंडिया को मिले कितने करोड़