Team India: आईसीसी टी20 विश्व कप (ICC T20 WC) में रविवार को न्यूजीलैंड (NZ) की टीम ने अफगानिस्तान (AFG) को आठ विकेट से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली. न्यूजीलैंड की जीत से भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है और टीम इंडिया विश्व कप से बाहर हो गई है. भारतीय टीम ने विश्व कप के दो शुरुआती मुकाबले गंवा दिए थे, जिसकी वजह से टीम टूर्नामेंट की रेस से बाहर हो गई. ऐसा पहली बार नहीं है, जब न्यूजीलैंड ने आईसीसी टूर्नामेंट में भारतीय टीम को खिताब तक नहीं पहुंचने दिया है. पिछले कई सालों से टीम इंडिया न्यूजीलैंड का 'चक्रव्यूह' तोड़ने में कामयाब नहीं हुई, जिसकी वजह से तीसरी बार उसका आईसीसी का खिताब जीतने का सपना टूट गया. 


आईसीसी वनडे विश्व कप 2019 
वनडे विश्व कप 2019 में भारतीय टीम शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल तक पहुंची थी, जहां उसका मुकाबला न्यूजीलैंड से हुआ. न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 238 रन बनाए थे, जिसके जवाब में भारतीय टीम 49.3 ओवर में 221 रनों पर ऑल आउट होकर विश्व कप से बाहर हो गई थी. भारतीय टीम के लिए वनडे विश्व कप जीतने का सपना टूट गया था. 


आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2021
इसी साल जून में आयोजित हुए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम ने भारतीय टीम को 8 विकेट से हराकर पहला खिताब अपने नाम कर लिया था. इंग्लैंड में खेले गए इस मुकाबले में भारतीय बल्लेबाज पूरी तरह फ्लॉप रहे थे और भारत का पहला वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब जीतने का सपना टूट गया. 


आईसीसी टी20 विश्व कप 2021
यूएई में आयोजित किए जा रहे आईसीसी टी20 विश्व कप में टीम इंडिया को खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा था, लेकिन भारतीय टीम अपने शुरुआती दो मुकाबलों में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड से हार गई. इसके बाद टीम ने वापसी की, लेकिन न्यूजीलैंड ने अफगानिस्तान को हराकर सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली और दूसरी तरफ पाकिस्तान पहले ही सेमीफाइनल में जगह बना चुका है. इस तरह भारत का यह विश्वकप जीतने का सपना भी न्यूजीलैंड ने तोड़ दिया.


यह भी पढ़ेंः Team India Out of T20 WC: अफगानिस्तान की हार से टूटा करोड़ों भारतीयों का सपना, 9 साल बाद टीम इंडिया के साथ हुआ ऐसा


NZ Enters Into Semifinal: न्यूजीलैंड ने अफगानिस्तान को 8 विकेट से धोकर सेमीफाइनल में बनाई जगह, टीम इंडिया का भी 'बैग पैक'