Nottinghamshire vs Birmingham Bears: आईपीएल 2022 में आर अश्विन का रिटायर्ड आउट होना तो आप सभी को याद ही होगा. रविवार को भी इंग्लैंड में चल रहे टी20 ब्लास्ट में ऐसा ही देखने को मिला. नॉटिंघमशायर और बर्मिंघम बियर के बीच हुए मैच के दौरान दो बल्लेबाज रिटायर्ड आउट हो गए. इसके बाद फैंस को एक बार फिर अश्विन की याद आ गई. लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ एक मैच में अश्विन रिटायर्ड आउट हुए थे.


कार्लोस ब्रेथवेट हुए रिटायर्ड आउट
बर्मिंघम बियर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ ओवर में 98/5 रन बनाए. पांचवें ओवर में बल्लेबाजी करने उतरे कार्लोस ब्रेथवेट ने 11 गेंदों में 17 रन की पारी खेली. हालांकि सातवें ओवर के बाद ब्रेथवेट ने रिटायर्ड आउट होने का फैसला किया, जिसके बाद सैम हैन बैटिंग करने आए. हेन एक भी गेंद का सामना कर नहीं पाए क्योंकि एलेक्स डेविस ने आखिरी चार गेंदें खेल लीं.


जीत के लिए चाहिए थे 99 रन
99 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नॉटिंघमशायर की शुरुआत कुछ खास नहीं रही. तेज गेंदबाज ओली स्टोन ने जो क्लार्क को सस्ते में पवेलियन भेज दिया.  इसके बाद एलेक्स हेल्स और बेन डकेट के बीच 55 रनों की पार्टनरशिप हुई. आखिरी ओवर में नॉटिंघमशायर को जीत के लिए 15 रनों की दरकार थी. डेन क्रिश्चियन विकेट गिरने के बाद समित पटेल क्रीज पर आए.


समित पटेल हुए रिटायर्ड आउट
पटेल आखिरी ओवर की पहली 2 गेंदों पर 2 रन ही बना सके. ऐसे में उन्होंने भी रिटायर्ड आउट होने का निर्णय लिया. वह जब रिटायर्ड आउट हुए तब टीम को जीत के लिए 1 गेंद पर 3 रन चाहिए थे. उन्होंने रिटायर्ड आउट होने का फैसला लिया ताकि मैच टाई हो सके. पटेल की जगह केलविन हैरिसन बल्लेबाजी करने आए, हालांकि नॉटिघमशायर यह मैच 1 रन से हार गया.


ये भी पढ़ें...


VIDEO: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया ने शुरू की प्रैक्टिस, मैदान पर दिखी 'ब्लू ब्रिगेड'


Steve Smith In T20 WC: Aaron Finch ने जताया स्मिथ पर भरोसा, बताया टी20 विश्वकप में किस नंबर पर खेलेंगे