Four players of Mumbai Corona Positive: सैयद मुश्ताक अली ट्राफी के लिए मुंबई की टीम में शामिल चार खिलाड़ियों को कोविड-19 के लिए पॉजिटिव पाया गया है और उनके स्थान पर नये खिलाड़ियों का चयन कर लिया है. रिपोर्ट के मुताबिक, संक्रमित खिलाड़ियों में शम्स मुलानी, साईराज पाटिल, प्रशांत सोलंकी और सरफराज खान हैं.

Continues below advertisement

यह भी पता चला है कि मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) ने इन चारों के स्थान पर नये खिलाड़ियों का चयन कर लिया है जिनके नामों की घोषणा जल्द की जाएगी. सूत्रों ने कहा, "हम (चारों नये खिलाड़ियों का) रैपिड आरटी-पीसीआर टेस्ट करवा रहे हैं और उनकी रिपोर्ट जल्द आ जाएगी जिसके बाद ही वे टीम से जुड़ेंगे. हम टीम के अन्य सदस्यों का भी आरटी-पीसीआर टेस्ट करवा रहे हैं."

इन चारों कोरोना पॉजिटिव खिलाड़ियों को घर भेज दिया गया और सात दिनों के लिए सेल्फ आइसोलेशन में रहने को कहा गया है. अजिंक्य रहाणे की अगुवाई वाली टीम बुधवार (27 अक्टूबर) सुबह गुवाहाटी जा रही थी, जब खिलाड़ी कोविड पॉजिटिव पाए गए. बता दें कि मुंबई को चार नवंबर से शुरू होने वाले टूर्नामेंट के लिये ग्रुप बी में रखा गया है और वह अपने लीग मैच गुवाहाटी में खेलेगा. उसका पहला मैच कर्नाटक से होगा.

Continues below advertisement

गौरतलब है कि भारतीय टेस्ट टीम के उप कप्तान अजिंक्य रहाणे आगामी सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी में मुंबई की कमान संभालेंगे जबकि 2020-21 में अपनी कप्तानी में मुंबई को विजय हजारे ट्रॉफी का खिताब दिलाने वाले पृथ्वी शॉ उप कप्तान होंगे. 

मुंबई की टीम इस प्रकार है- (चार खिलाड़ी और जुड़ेंगे)

मुंबई की टीम- अजिंक्य रहाणे (कप्तान), पृथ्वी शॉ (उप कप्तान), आदित्य तारे, शिवम दुबे, तुषार देशपांडे, अथर्व अंकोलेकर, धवल कुलकर्णी, हार्दिक तमोरे, मोहित अवस्थी, सिद्धेश लाड, अमन खान, अरमान जाफर, यशस्वी जायसवाल, तनुश कोटियन, दीपक शेट्टी और रोयस्तान डियास.