Syed Mushtaq Ali Trophy: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मणिपुर-विदर्भ के बीच खेले गए मुकाबले में टी-20 क्रिकेट का एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड बना. सोमवार देर रात खेले गए मुकाबले में स्पिनर अक्षय कारनेवर ने अपने चार ओवर में विपक्षी टीम को एक भी रन नहीं लेने दिया. घरेलू, इंटरनेशनल और फ्रेंचाइजी क्रिकेट में अब तक ऐसा कारनामा कोई भी खिलाड़ी नहीं कर सका है. विदर्भ की ओर से खेलते हुए अक्षय ने अपने चारों ओवर मेडन डाले, यही नहीं उन्होंने मणिपुर के 2 खिलाड़ियों को पवेलियन भी भेजा. अक्षय के लाजवाब प्रदर्शन के दम पर विदर्भ को 167 रन की विशाल जीत हासिल हुई. 


मैच में विदर्भ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 222 रन का स्कोर खड़ा किया. जितेश शर्मा और अपूर्व वानखेड़े ने नाबाद रहते हुए 71 और 49 रन की पारियां खेलीं. इसके जवाब में मणिपुर की टीम 16.3 ओवर में महज 55 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. इस जीत के साथ ही विदर्भ प्लेट ग्रुप में टॉप पर कायम है.


वेंकेटेश अय्यर ने भी डाला था जादुई स्पेल
मध्य प्रदेश की ओर से खेल रहे केकेआर के ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर ने भी सोमवार को हुए मुकाबले में जादुई स्पेल फेंका था. बिहार के खिलाफ वेंकटेश ने कसी हुई गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में महज 2 रन देकर 2 खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा था. वेंकटेश ने अपने स्पैल में 2 ओवर मैडन भी फेंके. ग्रुप स्टेज के इस मुकाबले में बिहार के बल्लेबाजों के पास मध्यम तेज गति के गेंदबाज वेंकटेश की सधी हुई गेंदों का कोई जवाब नहीं था. अपने 4 ओवर के स्पेल में अय्यर ने 22 गेंदें डॉट निकालीं.


Shoaib Akhtar in Trouble: शोएब अख्तर को महंगा पड़ेगा लाइव शो को छोड़कर जाना, पीटीवी ने हर्जाने के तौर पर मांगे 10 करोड़ रुपये


T20 World Cup: सेमीफाइनल में कौन-किससे भिड़ेगा? मैच कब और कहां देखें? यहां जानें..