T20 World Cup 2023: टीम इंडिया ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 खत्म होने के तुरंत बाद 2024 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी शुरू कर दी है. इस वर्ल्ड कप का आयोजन वेस्टइंडीज और अमेरिका में जून के महीने में किया जाएगा. टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारत के पास अब सिर्फ गिनती के कुछ टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच बचे हैं, जिनमें उन्हें तैयारी पूरी करनी होगी.


टी20 वर्ल्ड कप में कौन करेगा कप्तानी?


टीम इंडिया का टी20 सेटअप काफी अच्छा लग रहा है, लेकिन अभी तक कुछ मुख्य सवालों का जवाब नहीं मिला है, और उन्हीं में से एक सवाल है कि टी20 वर्ल्ड कप में भारत की कप्तानी कौन करेगा? टीम मैनेजमेंट में रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे सीनियर खिलाड़ियों को पिछले काफी वक्त से टी20 टीम से बाहर किया हुआ है. ऐसे में रोहित शर्मा के बारे में तो फिलहाल यह भी कहना मुश्किल है कि वह टी20 वर्ल्ड कप में बतौर खिलाड़ी भी खेलेंगे या नहीं. ऐसे में फिलहाल उन्हें कप्तानी सौंपने का तो सवाल ही पैदा नहीं होता है.


क्या रोहित और हार्दिक की छुट्टी हो गई?


भारतीय चयनकर्ताओं ने रोहित को वनडे और हार्दिक पांड्या को टी20 टीम की कप्तानी सौंपी थी, लेकिन हार्दिक पांड्या की चोट एक बड़ी समस्या है. वनडे वर्ल्ड कप के चौथे मैच में बांग्लादेश के खिलाफ अपनी ही गेंदबाजी पर गेंद को रोकने में हार्दिक पांड्या को चोट लगी थी, और तभी से वो टीम से बाहर है. वर्ल्ड कप के बाद हार्दिक ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज मिस की, और अब साउथ अफ्रीका दौरा भी मिस कर चुके हैं.


मौका पाकर चमके सूर्या


हार्दिक की अनुपस्थिति में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई घरेलू टी20 सीरीज में सिलेक्टर्स में टी20 फॉर्मेट के नंबर-1 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को कप्तानी सौंपी. सूर्या ने अपनी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया को 4-1 से टी20 सीरीज हरा दी. उसके बाद सूर्या को साउथ अफ्रीका दौरे पर भी टी20 सीरीज में कप्तानी का मौका मिला, और उन्होंने वहां भी टी20 सीरीज को 1-1 से बराबर किया. इसका मतलब सूर्या अभी तक अपनी कप्तानी में एक भी टी20 सीरीज हारी नहीं है.


कप्तानी में भी की शानदार बल्लेबाजी


इसके अलावा कप्तानी की जिम्मेदारी संभालने के बाद सूर्या की बल्लेबाजी में कोई फर्क या दबाव नज़र नहीं आया है, बल्कि उन्होंने बतौर बल्लेबाज पहले से ज्यादा बेहतर प्रदर्शन किया है. अब भारत को अफगानिस्तान के खिलाफ 3 मैचों की घरेलू टी20 सीरीज खेलनी है. ऐसे में यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि अफगानिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया की कप्तानी कौन करता है.


अगर सूर्या ही कप्तानी करते हैं तो क्या टी20 वर्ल्ड कप में वही टीम इंडिया का नेतृत्व करेंगे. अगर ऐसा है तो क्या सिर्फ 3 टी20 सीरीज के बाद कैरिबियन पिचों पर होने वाले वर्ल्ड कप की जिम्मेदारी सौंपना ठीक है? बहरहाल, इन सभी सवालों के जवाब तो सिर्फ टीम इंडिया के सिलेक्टर्स ही दे सकते हैं.


यह भी पढ़ें: अपने जन्मदिन पर सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले गेंदबाज बने कुलदीप यादव, आधी टीम को अकेले कर दिया आउट