IPL 2023, MI, Suryakumar Yadav: आईपीएल 2023 के 57वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने गुजरात टाइटंस को 27 रन से हराया. पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने सूर्यकुमार यादव के शतक की बदौलत 218 रन का स्कोर खड़ा किया. स्काई 49 गेंदों पर 103 रन बनाकर नाबाद रहे. अपनी इस पारी में उन्होंने 11 चौके और 6 छक्के लगाए. इस इनिंग के बाद सूर्या ने पत्नी देवीशा से जुड़ी एक स्टोरी शेयर की. उन्होंने कहा, मुझे अपने परिवार को देखकर अच्छा लगा. सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि देवीशा को वहां बैठे हुए देखना, वह मेरे तीन इंटरनेशनल शतक देखने से चूक गई थी. वह उन मैचों में शामिल होने के लिए स्टेडियम में मौजूद नहीं थी. मुझे बेहद खुशी महसूस हुई कि अब लोग यह नहीं कह पाएंगे कि वह आई थी, इसलिए मैं शतक नहीं बना सका.


खुशी डबल हो गई


मुंबई इंडियंस ने उनके परिवार की एक वीडियो शेयर की जिसमें सूर्या के मम्मी, पापा, पत्नी, बहन और परिवार के अन्य सदस्य उनके बारे में बात करते नजर आए. स्काई की मां ने कहा, 100 के बाद वो खुशी डबल हो गई. पहले मैच में सूर्या ने 80 के ऊपर रन बनाए थे. तब हमें बहुत खुशी हुई थी क्योंकि उन्होंने आईपीएल में इतने रन बनाए थे. क्रिकेटर के पिता ने कहा, प्राउड फील होता है. हमने उसको बोला था कि मैं उस मैच को लाइव देखना चाहता हूं जब वो सेंचुरी मारे और आज हमने वो लाइव देख लिया है. क्रिकेट की जर्नी हमेशा मुश्किल होती है.


 






अब तक शानदार रहा प्रदर्शन


सूर्यकुमार की पत्नी देविशा ने कहा, सबसे खास बात यह है कि क्रिकेट सूर्या की लाइफ का एक पार्ट है इसलिए वो क्रिकेट का बुरा या अच्छा घर नहीं लाते हैं. वो यह सब ग्राउंड में छोड़कर ही घर वापस आते हैं. ऐसे कई मौके आए जब उनके अच्छे या बुरे दिन थे लेकिन उसने कभी वो मैदान से बाहर जैसे इंसान हैं उसपर असर नहीं डाला. सूर्यकुमार ने आईपीएल 2023 के 12 मैच में 190.83 की स्ट्राइक रेट से 479 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और चार अर्धशतक शामिल हैं.सूर्यकुमार यादव को गुजरात के खिलाफ उनकी 103 रन की शतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया.


ये भी पढ़ें: 


Mother’s Day 2023: 'मदर्स डे' पर कोहली ने शेयर किया खास पोस्ट, मां के साथ शेयर की वाइफ अनुष्का शर्मा की फोटो