Suryakumar Yadav Mumbai: सूर्यकुमार यादव भारत की वनडे टीम से बाहर चल रहे हैं. उन्होंने टीम इंडिया के लिए आखिरी वनडे 2023 में खेला था. वहीं वे टी20 फॉर्मेट में कुछ खास नहीं कर सके. अब सूर्या रणजी ट्रॉफी के लिए मैदान पर उतरेंगे. वे मुंबई के लिए रणजी ट्रॉफी 2025 का क्वार्टर फाइनल मैच खेल सकते हैं. सूर्या शुक्रवार को मैदान पर प्रैक्टिस के लिए उतरे. लेकिन सूर्या को कप्तानी नहीं मिलेगी.
रणजी ट्रॉफी 2025 का तीसरा क्वार्टर फाइनल मैच शनिवार से मुंबई और हरियाणा के बीच खेला जाएगा. यह मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स में आयोजित होगा. सूर्या इस मैच की प्लेइंग इलेवन में शामिल हो सकते हैं. वे मुंबई टीम का हिस्सा हैं. सूर्या पिछले काफी वक्त से बल्ले से कमाल नहीं दिखा पाए हैं. लेकिन वे इस मैच के जरिए फॉर्म में आने की कोशिश करेंगे.
सूर्या को क्यों नहीं मिलेगी कप्तानी -
सूर्यकुमार यादव मुंबई टीम का हिस्सा हैं और मुंबई के नियमित कप्तान अजिंक्य रहाणे हैं. रहाणे लंबे वक्त से टीम की कप्तानी कर रहे हैं. वे सीनियर खिलाड़ी भी हैं. जबकि सूर्या लगातार इंटरनेशनल क्रिकेट में खेलते हैं. वे टी20 फॉर्मेट में भारत के कप्तान हैं. लिहाजा मुंबई अपने नियमित कप्तान को ही क्वार्टर फाइनल के लिए मौका देगी.
पिछली 10 पारियों में लगातार फ्लॉप रहे सूर्या -
सूर्या ने शुक्रवार को मुंबई टीम के साथ जमकर पसीना बहाया. अगर सूर्यकुमार की पिछली 10 पारियों पर नजर डालें तो इसमें वे लगातार फ्लॉप हुए हैं. सूर्या ने भारत के लिए पांच टी20 मैच खेले. इस दौरान दो बार जीरो पर आउट हुए. एक बार 2 रन बनाकर आउट हुए. वहीं राजकोट में 14 रन और चेन्नई में 12 रन बनाकर आउट हुए. सूर्या ने मुंबई के लिए पिछले पांच मैचों में कुछ खास नहीं किया. वे पिछले साल 21 दिसंबर को कर्नाटक के खिलाफ 20 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद 23 दिसंबर को हैदराबाद के खिलाफ 18 रन बनाकर आउट हुए. पंजाब और पुडुचेरी के खिलाफ खाता तक नहीं खोल पाए.
यह भी पढ़ें : IND vs ENG 2nd ODI: क्या दूसरे वनडे से बाहर हो जाएंगे श्रेयस अय्यर? सामने आई हैरान करने वाली खबर