Lahore Gaddafi Stadium Inauguration: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने 6 फरवरी को घोषणा करके बताया था कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए लाहौर स्थित गद्दाफी स्टेडियम का काम पूरा हो गया है. पीसीबी के चेयरमैन मोहसिन रजा नकवी ने प्रेस रिलीज जारी करके बताया कि वो उन सभी लोगों का आभार व्यक्त करते हैं जिन्होंने दिन-रात मेहनत करके मैदान के नवीकरण में योगदान दिया है. बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत 19 फरवरी को होगी, वहीं टूर्नामेंट का समापन 9 मार्च को होगा. पाकिस्तान में होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी के मैच लाहौर, रावलपिंडी और कराची में खेले जाएंगे.

अब पाकिस्तान के एक विख्यात मीडिया संस्थान ने खुलासा किया है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ आज नए गद्दाफी स्टेडियम का उदघाटन करने वाले हैं. इस संबंध में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन मोहसिन रजा नकवी स्टेडियम के उद्घाटन समारोह के लिए व्यवस्थाओं की समीक्षा करने वाले हैं. बोर्ड के चेयरमैन ने सभी कर्मियों का धन्यवाद किया है. बताते चलें कि इस उद्घाटन समारोह में अली जफर, आईमा बैग और आरिफ लोहार जैसे नामी सेलिब्रिटी शिरकत करने वाले हैं. दावा किया गया है कि इस स्टेडियम का काम रिकॉर्ड 117 दिनों में पूरा हो गया है.

चैंपियंस ट्रॉफी का लाहौर में शेड्यूल

लाहौर में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला मैच 22 फरवरी को खेला जाएगा. गद्दाफी स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड मैच खेला जाएगा. इस मैदान पर 26 फरवरी को अफगानिस्तान बनाम इंग्लैंड और 28 फरवरी को अफगानिस्तान की भिड़ंत ऑस्ट्रेलिया से होगी. इसके अलावा चैंपियंस ट्रॉफी का दूसरा सेमीफाइनल भी लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जाएगा. आपको याद दिला दें कि कुछ समय पहले रिपोर्ट में खुलासा हुआ था, जिसमें बताया गया कि पीसीबी को 11 फरवरी तक सभी 3 मैदान ICC के हाथों में सौंपने होंगे. आपको बता दें कि भारतीय टीम के सारे मैच दुबई में खेले जाएंगे क्योंकि BCCI ने सुरक्षा कारणों से अपनी टीम को पाकिस्तान भेजने से इनकार कर दिया था.

यह भी पढ़ें:

ऐसा करने वाले पांचवें भारतीय बने रवींद्र जडेजा, कपिल देव और अनिल कुंबले जैसे दिग्गजों की लिस्ट में बनाई जगह