Surya Kumar Yadav Batting Records: टी20 क्रिकेट के दुनिया के नंबर वन और भारत के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने साल 2022 में एक और कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है. सूर्यकुमार यादव इंटरनेशनल क्रिकेट में साल 2022 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने इस साल भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और ऋषभ पंत को पीछे छोड़ते हुए यह खास उपलब्धि हासिल की है.


2022 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने सूर्यकुमार
साल 2022 में सूर्यकुमार यादव का बल्ला जमकर चल रहा है. वह इस साल भारत के ओर से इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने इस साल 38 इनिंग्स में 1256 रन बनाए हैं. वहीं उनके बाद 36 इनिंग्स में 1190 रन के साथ पंत दूसरे स्थान पर हैं. कोहली ने इस साल 35 इनिंग्स में 1176 रन, श्रेयस अय्यर ने 30 इनिंग्स में 1156 रन और रोहित शर्मा ने 38 इनिंग्स में 915 रन बनाए हैं.


टी20 वर्ल्ड कप में खूब चला था सूर्या का बल्ला
टी20 वर्ल्ड कप में सूर्यकुमार यादव का बल्ला जमकर बोला था. सूर्या ने टी20 विश्व कप की 6 पारियों में 75 की औसत से 235 रन बनाए थे. इस दौरान उन्होंने 193.96 के ताबड़तोड़ स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी की थी. उन्होंने इस टूर्नामेंट में बल्ले से तीन फिफ्टी लगाई थी. आपको बता दें कि सूर्यकुमार यादव इस समय आईसीसी टी20 बल्लेबाजी रैकिंग में 859 रेटिंग्स प्वाइंट के साथ पहले स्थान पर काबिज हैं. सूर्यकुमार यादव फिलहाल टीम इंडिया के साथ सीरीज के लिए न्यूजीलैंड गए हैं. इस सीरीज पर भी पूरी टीम को उनसे बड़ी पारियों की उम्मीद है.


2022 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज
सूर्यकुमार यादव (38 इनिंग्स) – 1256 रन


ऋषभ पंत (36 इनिंग्स) – 1190 रन


विराट कोहली (35 इनिंग्स) – 1176 रन


श्रेयस अय्यर (30 इनिंग्स) – 1156 रन


रोहित शर्मा (38 इनिंग्स) – 916 रन 


यह भी पढ़ें:


Watch: उमरान मलिक के बाद जम्मू-कश्मीर से सामने आया एक और रफ्तार का सौदागर, अपनी स्पीड से बल्लेबाजों के उड़ा देता है होश


IND vs NZ: न्यूजीलैंड दौरे पर पृथ्वी शॉ का सिलेक्शन नहीं होने पर भड़के आकाश चोपड़ा, कही यह बड़ी बात