Shreyas Iyer Out India Vs Bangladesh: भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच चटगांव में खेला जा रहा है. टीम इंडिया ने गुरुवार को 7वां विकेट श्रेयस अय्यर के रूप में गंवाया. अय्यर 86 रनों के निजी स्कोर पर आउट हुए. वे एक बार फिर अपनी कमजोरी का शिकार हुए. अय्यर को इबादत हुसैन ने शॉर्ट बॉल पर आउट किया. अय्यर इससे पहले भी कई बार इस तरह की गेंद का शिकार बन चुके हैं. अय्यर के आउट होने के बाद सोशल मीडिया पर कई तरह के रिएक्शन देखने को मिले. अय्यर के फैंस उनके आउट होने से निराश हैं. वे शतक लगाने से चूक गए हैं.


चटगांव टेस्ट के दूसरे दिन भारत ने 278 रनों से पारी की शुरुआत  की. इस दौरान श्रेयस अय्यर और अश्विन बैटिंग करने पहुंचे. अय्यर दूसरे दिन ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक पाए. वे 192 गेंदों में 86 रन बनाकर आउट हो गए. उन्हें इबादत हुसैन ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. अय्यर एक बार फिर इस पारी में अपनी ही कमी का शिकार बन गए. उन्हें कई बार देखा गया है कि शॉर्ट पिच गेंदों को खेलने में दिक्कत का सामना करते हैं. बांग्लादेश ने इसी कमी का फायदा उठाया और आउट कर दिया. अय्यर क्लीन बोल्ड हुए और पवेलियन लौट गए. 


गौरतलब है कि भारत ने खबर लिखने तक पहली पारी में 7 विकेट के नुकसान के साथ 320 रन बना लिए थे. टीम के लिए अश्विन 59 गेंदों में 28 रन बनाकर खेल रहे थे. कुलदीप यादव दूसरे छोर से बखूबी उनका साथ निभा रहे थे. कुलदीप 10 रन बनाकर खेल रहे थे. उन्होंने 2 चौके भी लगाए हैं.














यह भी पढ़ें : Kane Williamson ने छोड़ी न्यूजीलैंड टेस्ट क्रिकेट की कप्तानी, इस खिलाड़ी को बनाया गया नया कैप्टन