Hyderabad vs Mumbai: इंडियन प्रीमियर लीग के फैंस के लिए आज का दिन बेहद खास है. दरअसल, आईपीएल के इतिहास में पहली बार ऐसा हो रहा है कि एक ही समय पर दो मैच खेले जाएंगे. आज एक तरफ अबू धाबी में सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस की टीमें आमने-सामने होंगी. वहीं दूसरी तरफ दुबई में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स के बीच भिड़ंत होगी. खैर, यहां हम बात करेंगे हैदराबाद और मुंबई के बीच होने वाले मुकाबले की. आइये जानें कि आंकड़ो में हैदराबाद और मुंबई में से कौन आगे है. 


Hyderabad vs Mumbai Head To Head


हैदराबाद और मुंबई की टीमें जब भी आमने-सामने आती हैं तो मुकाबला काफी रोमांचक होता है. आईपीएल के इतिहास में ये दोनों टीमें अब तक कुल 17 बार आमने-सामने आई हैं. इस दौरान 9 मैच मुंबई ने जीते हैं तो आठ मैचों में हैदराबाद को जीत मिली है. 


पहले हाफ में मुंबई ने मारी थी बाज़ी


आईपीएल 2021 के पहले हाफ में जब ये दोनों टीमें आमने-सामने आई थीं तो रोहित शर्मा की टीम ने बाज़ी मारी थी. उस मैच में मुंबई ने पहले खेलने के बाद 20 ओवर में 150 रन बनाए थे. इसके जवाब में हैदराबाद की टीम 137 रन ही बना सकी थी. हालांकि, एक समय हैदराबाद ने 7 ओवर में बिना कोई विकेट खोए 65 रन बना लिए थे. वहीं मिडिल में हैदराबाद को जीत के लिए 45 गेंदो में 51 रन बनाने थे. लेकिन अंत में वो सिर्फ 137 रन ही बना सकी. ऐसे में हैदराबाद की टीम आज पिछली हार का बदला लेना चाहेगी. 


मुंबई की उम्मीदें को लगा है बड़ा झटका


गुरुवार को कोलकाता नाइट राइडर्स ने राजस्थान रॉयल्स को बुरी तरह हरा दिया. ऐसे में राजस्थान की हार से मुबंई इंडियंस को सबसे बड़ा झटका लगा है. मुंबई की अब प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें लगभग खत्म हो गई हैं. मुंबई अगर बाद में बैटिंग करती है तो तुरंत केकेआर प्लेऑफ में पहुंच जाएगी. और अगर मुंबई पहले खेलने के बाद करीब 170 रन से मैच जीत लेती है तो वो प्लेऑफ में क्वालीफाई कर जाएगी. इसीलिए माना जा रहा है कि अब मुंबई का प्लेऑफ में पहुंचना मुश्किल है.