Hyderabad vs Chennai: आईपीएल 2021 में आज केन विलियमसन की अगुवाई वाली सनराइजर्स हैदराबाद और एमएस धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स की टीमें आमने-सामने होंगी. यह मैच शारजाह में शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा. आइये जानें कि आंकड़ो में हैदराबाद और चेन्नई में कौन आगे है. 


पहले हाफ में चेन्नई ने मारी थी बाज़ी


आईपीएल 2021 के पहले हाफ में जब चेन्नई और हैदराबाद की टीमें आमने-सामने आई थीं तो धोनी की टीम ने बाज़ी मारी थी. इस मैच में हैदराबाद ने पहले खेलने के बाद 20 ओवर में 171 रन बनाए थे. इसके जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स ने 18.3 ओवर में आसानी से मैच जीत लिया था. चेन्नई के लिए इस मैच में रुतुराज गायकवाड़ ने सबसे ज्यादा 75 रन बनाए थे. 


SRH vs CSK Head to Head


सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच हेड टू हेड में धोनी की टीम का पलड़ा भारी है. आईपीएल के इतिहास में अब तक ये दोनों टीमें कुल 15 बार आमने-सामने आई हैं. इस दौरान चेन्नई ने 11 मैचों में जीत दर्ज की है. वहीं हैदराबाद को सिर्फ चार मैचों में जीत मिली है. 


चेन्नई पहले और हैदराबाद सबसे निचले स्थान पर


प्वाइंट टेबल में भी चेन्नई का दबदबा कायम है. चेन्नई ने इस सीज़न में अब तक 10 मैच खेले हैं. इस दौरान उसने आठ मैचों में जीत दर्ज की है. प्वाइंट टेबल में वो 16 अंको के साथ पहले नंबर पर है. वहीं हैदराबाद ने इस सीज़न में अब तक 10 मैच खेले हैं और इस दौरान उसे सिर्फ दो मैचों में जीत मिली है. प्वाइंट टेबल में हैदराबाद की टीम सबसे निचले यानी आठवें स्थान पर है.