Indian Top Wrestlers Protest Against WFI: भारत के शीर्ष पहलवान बजरंग पुनिया, विनेश फोगट, साक्षी मलिक, संगीता फोगट, सोनम मलिक और अंशु ने जंतर-मंतर पर भारतीय कुश्ती महासंघ (Wrestling Federation Of India) की मनमानी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया है. इन सभी पहलवानों ने संगठन की कार्य शैली पर सवाल उठाए हैं. इस दौरान भारतीय पहलवानों ने भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष को बर्खास्त करने की मांग की. संगठन के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे बजरंग पुनिया का कहना है कि पहलवानों के साथ गुलामों जैसे व्यवहार नहीं किया जा सकता.


जंतर मंतर पर विरोध कर रहे बजरंग पुनिया ने इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए कहा, हमारा विरोध कुश्ती महासंघ के खिलाफ है जिस तरह संगठन पहलवानों के सर्वोत्तम हितों को ध्यान में रखे बिना काम कर रहा है. हमारे विरोध प्रदर्शन का मकसद किसी राजनीति से लेना देना नहीं है. हमने यहां किसी राजनेता को आमंत्रित नहीं किया है. यह विशुद्ध रूप से पहलवानों का विरोध है. 


ओलंपिक पदक विजेता बजरंग ने कहा, ''हम यहां पर पहलवानों के वास्तविक मुद्दों को उठाने आए हैं जिनकी निर्णय लेने की बात नहीं होती है. पहलवानों ने चुपचाप बहुत कुछ बर्दाश्त किया है. लेकिन अब हमने तय किया है कि भारतीय कुश्ती महासंघ द्वारा लिए जा रहे एकतरफा फैसलों के खिलाफ अब हम चुप नहीं रहेंगे. भारत के सभी शीर्ष पहलवान तब तक राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग नहीं लेंगे जब तक कि हमारी मांगें पूरी नहीं हो जातीं. भारतीय कुश्ती महासंघ द्वारा हमारे साथ बेहतर व्यवहार नहीं किया जाता है. यहां के पहलवानों का प्रधानमंत्री कार्यालय और गृह मंत्री कार्यालय से अनुरोध है कि वे हमारी और खेल की मदद करें.''


4 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस में होगा खुलासा


जंतर मंतर पर भारतीय कुश्ती महासंघ के खिलाफ चल रहे विरोध प्रदर्शन का नेतृ्त्व ओलंपिक मेडलिस्ट बजरंग पुनिया और साक्षी मलिक कर रही हैं. बजरंग के मुताबिक, पहलवान संगठन की तानाशाही बर्दाश्त करना नहीं चाहते हैं. हम 3 और 4 बजे के बीच प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. जिसमें हम मुख्य मुद्दों को सामने रखेंगे. वहीं साक्षी मलिक ने कहा, हम भारतीय कुश्ती महासंघ के खिलाफ धरना दे रहे हैं. हम चार बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. जिसमें हम अपने मुद्दों को सामने रखेंगे.


हम पीछे नहीं हटेंगे


इस दौरान बजरंग ने ट्वीट कर लिखा, फेडरेशन का काम खिलाड़ियों का साथ देना, उनकी खेल की जरूरतों का ध्यान रखना होता है. कोई समस्या हो तो उसका निदान करना होता है. लेकिन अगर फेडरेशन ही समस्या खड़ी करे तो क्या किया जाए? अब लड़ना पड़ेगा, हम पीछे नहीं हटेंगे.



अपडेट जारी है...


यह भी पढ़ें : Rishabh Pant Update: दो हफ्तों में हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हो सकते हैं ऋषभ पंत, मैदान पर जल्द वापसी की उम्मीद बढ़ी