सुनील नरेन और कीरोन पोलार्ड को भारत के खिलाफ दो टी20 मुकाबले के लिए वेस्टइंडीज टीम में किया गया शामिल
ABP News Bureau | 23 Jul 2019 12:55 PM (IST)
वेस्टइंडीज टीम को टी20 वर्ल्ड कप 2020 को देखते हुए चुना गया है. टीम में वापसी कर रहे हैं कीरन पोलार्ड और सुनील नरेन को जगह मिली है. दोनों ही बल्लेबाज और गेंदबाज आईपीएल में भी खेल चुके हैं. ऐसे में ये दोनों भारतीय टीम के लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं.
भारत और वेस्टइंडीज के बीच अगले महीने से 3 वनडे , 3 टी20 और 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाने वाली है. इसी को देखते हुए एक तरफ जहां भारतीय टीम का एलान कर दिया गया है तो वहीं अब वेस्टइंडीज ने भी 2 टी20 मैचों के लिए टीम का एलान कर दिया है. इस बार टीम में सुनील नरेन और कीरोन पोलार्ड की कई दिनों बाद वापसी हो रही है. टी20 के लिए 14 खिलाड़ियों को चुना गया है. पहला मैच 3 अगस्त को ब्रोवार्ड काउंटी स्टेडियम में खेला जाएगा. वेस्टइंडीज की टीम में आंद्रे रसेल को भी शामिल किया गया है. उन्हें उनकी फिटनेस को देखते हुए शामिल किया गया है. बता दें कि उनके बाएं पैर के घुटने में चोट के कारण उनकी सर्जरी हुई थी. इसके कारण वो वर्ल्ड कप टूर्नामेंट से बीच में ही बाहर हो गए थे. वेस्टइंडीज की टीम जॉन कैंप्मबेल, इवेन लिविस, शिरमोन हेटमायर, निकोलस पूरन, किरोन पोलार्ड, कार्लोस ब्रेथवेट, कीमो पॉल, सुनील नरेन, शेल्डन कोट्रेल, ओशेन थोमस, एंथनी ब्राम्बल, आंद्रे रसेल, खेरी पीर. बता दें कि वेस्टइंडीज की टीम में इस बार अनुभवी और युवा खिलाड़ियों का मिश्रण है. CWI के सेलेक्शन पैनल के चेयरमैन रोबर्ट हेयन्स ने कहा कि ये टीम सिर्फ वर्तमान के लिए नहीं है बल्कि हम इस टीम में वेस्टइंडीज का भविष्य भी देख रहे हैं. और हमारे लिए ये सही समय है कि हम सही फॉर्मूले की मदद से सही कॉम्बिनेशन वाले खिलाड़ियों को चुने. नरेन और पोलार्ड को लेकर उन्होंने कहा कि हमने टी20 लीग दुनिया के हर कोने में खेला है. और ऐसे में ये खिलाड़ी अगर फिट हैं तो ये खेल सकते हैं. हमें बस इन्हें मौका देना होगा.