रविवार को वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम इंडिया का चुनाव हुआ. इस दौरान 3 टी20, 3 वनडे और 2 टेस्ट मैचों के लिए खिलड़ियों को चुना गया. इस बीच ये देखने को मिला कि कैसे सेलेक्टर्स युवाओं को मौका दे रहे हैं. वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में बाहर होने के बाद सेलेक्टर्स ने टी20 वर्ल्ड कप को देखते हुए टीम को चुना. हालांकि इस दौरान कई नए चेहरे दिखे लेकिन एक खिलाड़ी जिसके चुने जाने की सबसे ज्यादा उम्मीद थी उसे टीम में नहीं चुना गया. जी हां हम बात कर रहे हैं शुभमन गिल की. 19 साल का पंजाब का ये बल्लेबाज उस वक्त सुर्खियों में आया था जब अंडर 19 वर्ल्ड कप में शुभमन गिल को मैन ऑफ द टूर्नामेंट का अवार्ड मिला था. इसके बाद गिल ने इंडियन प्रीमियर लीग और घरेलू क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन किया.  गिल को न्यूजीलैंड दौरे में टीम इंडिया की तरफ से खेलने का मौका मिला लेकिन वो ज्यादा बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पाए. उन्हें केएल राहुल की जगह शामिल किया गया था. रविवार को चीफ सेलेक्टर एमएसके प्रसाद ने कहा कि उन्हें अपने मौके के लिए थोड़ा और इंतजार करना होगा. बता दें कि वर्ल्ड कप में ये देखा जा चुका है कि टीम इंडिया कैसे नंबर 4 को लेकर असमंजस में फंसी हुई है और अभी तक टीम को कोई इस नंबर पर बल्लेबाजी करने वाला बल्लेबाज नहीं मिल पाया है. इससे पहले इंडिया ए टीम ने वेस्टइंडीज़ को वनडे सीरीज़ में 4-1 से धूल चटा दी है. पांच मैचों की वनडे सीरीज़ के आखिरी मुकाबले में रितुराज गायकवाड(99 रन), शुभमन गिल(69 रन) और श्रेयस अय्यर(61 रन) की विस्फोटक पारियों की मदद से इंडिया ने वेस्टइंडीज़ को 8 विकेट से हरा दिया.