Sunil Gavaskar: रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) पिछली दो टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) का हिस्सा नहीं रहे हैं. इन दोनों सीनियर खिलाड़ियों को न तो न्यूजीलैंड दौरे पर खेली गई टी20 सीरीज में शामिल किया गया था और न ही श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में जगह दी गई थी. अब न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज में भी यह दोनों दिग्गज टीम इंडिया से बाहर हैं. ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि क्या विराट और रोहित का टी20 इंटरनेशनल करियर यहीं खत्म हो चुका है या फिर वह टी20 वर्ल्ड कप 2024 तक इस फॉर्मेट में खेलना जारी रख सकते हैं? जब सुनील गावस्कर से इस बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने कुछ इस तरह जवाब दिया.


इंडिया टूडे के साथ बातचीत में सुनील गावस्कर ने कहा, 'मैं इन फैसलों को जिस तरह से देख रहा हूं तो लग रहा है कि अगले साल टी20 वर्ल्ड कप होना है और नई सिलेक्शन कमिटी यहां ज्यादा से ज्यादा युवाओं को मौका देना चाहती है. हालांकि इसका यह मतलब बिल्कुल नहीं है कि रोहित या कोहली के नामों पर विचार नहीं किया जाएगा. अगर 2023 में यह दोनों अपना अच्छा प्रदर्शन जारी रखते हैं तो वह टी20 वर्ल्ड कप 2024 की भारतीय स्क्वाड में शामिल रहेंगे.'


विराट और रोहित को न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 स्क्वाड से बाहर रखने पर गावस्कर कहते हैं, 'ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेली जानी है तो हो सकता है कि सिलेक्टर्स ने उन्हें ब्रेक दिया हो ताकि इस अहम सीरीज में वह ताजगी के साथ वापसी कर सके और भारतीय टीम को फायदा पहुंचे.'


लगातार क्रिकेट खेल रही है टीम इंडिया
फिलहाल, भारतीय टीम बैक टू बैक क्रिकेट खेल रही है. एक सीरीज खत्म होने के फौरन बाद दूसरी सीरीज शुरू हो जाती है. ऐसे में लगातार क्रिकेट खेलना खिलाड़ी के लिए वर्कलोड बढ़ा सकता है. इसलिए सिलेक्टर्स बारी-बारी से खिलाड़ियों को रेस्ट भी दे रहे हैं. टीम इंडिया के पास मजबूत बेंच स्ट्रेंथ हैं और यही कारण है कि विराट और रोहित जैसे बड़े खिलाड़ियों को आराम देने के बाद भी टीम इंडिया विपक्षी टीम के मुकाबले मजबूत नजर आती है.


यह भी पढ़ें...


IND vs AUS: 'पैट कमिंस और उनकी टीम के लिए एसिड टेस्ट होगा भारत दौरा', एलन बॉर्डर ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को किया अलर्ट