Rishabh Pant Update: भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी ऋषभ पंत कार एक्सीडेंट में बुरी तरह जख्मी हो गए थे. पंत रुड़की जा रहे थे. उनके एक्सीडेंट के बाद दो लड़कों ने उनकी काफी मदद की थी. पंत के लिए वे दोनों देवदूत बनकर पहुंच गए थे. ऋषभ ने इन दोनों से मुलाकात की थी. अब उन्होंने रजत कुमार और नीशू कुमार को सोशल मीडिया के जरिए शुक्रिया कहा है. ऋषभ ने इन दोनों लड़कों के लिए एक ट्वीट किया है. इसमें उन्होंने खुद को उनका कर्जदार बताया है.


ऋषभ पंत नए साल से ठीक पहले दुबई से दिल्ली आए थे और वे अपने घर रुड़की के लिए निकले थे. लेकिन रास्ते में ही उनका एक्सीडेंट हो गया. इस एक्सीडेंट के बाद उनकी नीशू और रजत ने काफी मदद की. इन दोनों ने पंत को हॉस्पिटल तक पहुंचाने का पूरा इंतजाम किया. पंत ने इन दोनों से मुलाकात की है. उन्होंने एक ट्वीट किया है, जिसमें दोनों को शुक्रिया किया है. 


ऋषभ ने ट्विटर पर रजत और नीशू की फोटो शेयर करते हुए लिखा, ''मैं हर किसी को व्यक्तिगत रूप से शुक्रिया कहने में सक्षम नहीं हूं. लेकिन मैं इन दोनों हीरोज़ को शुक्रिया कहना चाहूंगा, जिन्होंने एक्सीडेंट के बाद मेरी मदद की और सुरक्षित हॉस्पिटल पहुंचाना सुनिश्चित किया. रजत कुमार और नीशू कुमार, थैंक्यू. मैं आपका हमेशा कर्जदार रहूंगा.''






यह भी पढ़ें : Babar Azam Chat Video: बाबर आजम पर लगा साथी खिलाड़ी की गर्लफ्रेंड से अफेयर का आरोप, लीक हुए चैट और वीडियो से किए जा रहे दावे