Pakistan Team Selection: टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 WC 2022) में पाकिस्तान टीम (Pakistan Team) सेमीफाइनल से बाहर होने की कगार पर है. भारतीय टीम के बाद जिम्बाब्वे के खिलाफ भी वह मुकाबला गंवा चुकी है. टीम की सलामी जोड़ी के फ्लॉप होने और शाहीन अफरीदी को अनफिट होने के बावजूद टीम में जगह देना इसकी बड़ी वजह माना जा रहा है. इन सब के बीच भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर ने पाक टीम के प्लेइंग-11 सिलेक्शन पर सवाल उठाया है. उन्होंने कहा है कि पाक के पास हार्दिक पांड्या जैसा खिलाड़ी है लेकिन उन्होंने उसे भारत के खिलाफ नहीं खिलाया.

इंडिया टूडे के साथ बातचीत में सुनील गावस्कर ने कहा, 'पाकिस्तान के पास एक स्थिर मिडिल ऑर्डर नहीं है. फखर जमां नंबर-3 या 4 पर खेलते थे, लेकिन वह प्लेइंग-11 में नहीं हैं. शान मसूद हैं और रन भी बना रहे हैं. लेकिन फिर भी मैं मानता हूं कि उनका टीम चयन ठीक नहीं है. अगर उनके पास कोई एक गेंदबाज हो जो सीम करा सकता हो और कुछ अच्छे शॉट भी लगा सकता हो जैसा कि मोहम्मद वसीम ने जिम्बाब्वे के खिलाफ करके दिखाया तो उसकी जगह टीम में बनती है.'

गावस्कर ने कहा, 'मोहम्मद वसीम के पास काबिलियत है. पाकिस्तान के पास हार्दिक पांड्या जैसा प्लेयर है. वह अभी नए हैं लेकिन मुझे लगता है कि वह बड़े शॉट भी खेल सकते हैं और गेंदबाजी भी कर सकते हैं. फिर भी पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ उन्हें प्लेइंग-11 में नहीं रखा. उन्होंने दो स्पिनर खिलाए. सिडनी में तो यह ठीक है लेकिन ऑस्ट्रेलिया में बाकी वेन्यू पर आपको ऐसे खिलाड़ी की जरूरत होगी जो 3-4 ओवर तेज गेंदबाजी भी कर ले और जरूरत पड़ने पर तेज-तर्रार 30 रन भी बना सके.'

वसीम ने जिम्बाब्वे के खिलाफ दिखाया था दममोहम्मद वसीम को जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच में प्लेइंग-11 में जगह मिली थी. उन्हें आसिफ अली की जगह खिलाया गया था. इस मैच में वसीम ने चार ओवर में 24 रन देकर 4 विकेट चटकाए थे. इसी के साथ उन्होंने बेहद अहम मौके पर 13 गेंद पर 12 रन बनाए थे. हालांकि पाकिस्तान की टीम यह मैच एक रन से हार गई थी.

यह भी पढ़ें...

Robotic Goalkeeper: फुटबॉल के खेल में रोबोट गोलकीपर, परफॉर्मेंस भी धमाकेदार; 87% शॉट रोके

PAK vs ZIM: लाजवाब रही आखिरी गेंद पर कमेंट्री, छाती ठोंकने लगे जिम्बाब्वे के पूर्व क्रिकेटर; देखें वीडियो