नई दिल्ली: कुछ समय पहले डायपर वाले नन्हे क्रिकेटर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था. ये वीडियो देखकर हर कोई हैरान रह गया था. वीडियो में नन्हा क्रिकेटर स्ट्रेट ड्राइव, कवर ड्राइव और शानदार शॉट्स लगाते नजर आया था. यहां तक कि भारत विराट कोहली यह जानने के लिए उत्सुक थे कि यह नन्हा बच्चा कौन है.


शाहिद की बैटिंग का वीडियो उनके पिता एसके शमशेर ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था. जिसमें डायपर वाले नन्हा क्रिकेटर शानदार बैटिंग करता नजर आ रहा था. ड्वेन ब्रावो, माइकल वॉन, केविन पीटरसन और कोहली समेत कई अन्य खिलाड़ी शाहिद के बल्लेबाजी कौशल से दंग रह गए थे.




बता दें कि केविन पीटरसन ने भी सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर नन्हें क्रिकेटर का वीडियो शेयर किया था. पीटरसन ने मजाकिया अंदाज में कोहली को उस बच्चे को अपनी टीम में शामिल करने को कहा था. टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली इस छोटे से क्रिकेटर की प्रतिभा से बहुत प्रभावित हुए थे. उन्होंने इसे 'अनरियल' कहा था और पूछा था 'ये बच्चा कहां से है.' इसके बाद एबीपी न्यूज़ इस बच्चे के घर पहुंचा और शेख शाहिद के बारे में और जानकारी हासिल की.





दरअसल ये बच्चा कोलकाता का रहने वाला है. अब, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ शाहिद के घर खिदिरपुर उनसे मुलाकात करने के लिए उनके घर गए. उन्होंने उनके परिवार के साथ समय बिताया. स्टीव अपनी आने वाली किताब में इस लड़के के बारे में लिखना चाहते हैं.


ये भी पढ़ें:


IND Vs NZ: टीम इंडिया ने बनाया खास प्लान, आखिरी वनडे में खेला जाएगा ये बड़ा दांव


IND Vs NZ: तीसरे वनडे में टीम में हो सकता है बड़ा बदलाव, टीम से जुड़े ये दो स्टार खिलाड़ी