INDvNZ 3rd ODI प्रीव्यू: क्लीन स्वीप से बचने के लिए मैदान पर उतरेगी टीम इंडिया
ABP News Bureau | 10 Feb 2020 04:32 PM (IST)
न्यूजीलैंड ने पहला और दूसरा वनडे जीतकर पहले ही सीरीज पर कब्जा कर लिया है. इंडियन टीम के सामने तीसरे वनडे में साख बचाने की चुनौती है.
IND Vs NZ 3rd ODI Preview: ट्वेंटी-ट्वेंटी सीरीज में क्लीन स्वीप करने के बाद अब भारतीय टीम के सामने न्यूजीलैंड के खिलाफ क्लीन स्वीप होने का खतरा मंडरा रहा है. न्यूजीलैंड तीन मैचों की वनडे सीरीज में पहले दो मुकाबले जीतकर 2-0 से बढ़त बना चुकी है. तीसरे वनडे में न्यूजीलैंड की कोशिश सीरीज को 3-0 से अपने नाम करके ट्वेंटी-ट्वेंटी सीरीज की हार का बदला लेने की होगी. वहीं टीम इंडिया बे ओवल मैदान पर न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले तीसरे और अंतिम वनडे मैच को जीतकर खुद को सीरीज में क्लीन स्वीप होने से बचाना चाहेगी. भारत को पहले वनडे में चार विकेट से और दूसरे वनडे में 22 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. भारत के पास अब खोने के लिए कुछ नहीं बचा है और ऐसे में वह विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को मौका दे सकता है, जो न्यूजीलैंड दौरे पर अभी तक बेंच पर ही बैठे हुए हैं. इसके अलावा मेजबान टीम मनीष पांडे को भी मौका दे सकती है, जिन्होंने टी-20 सीरीज में बेहद शानदार प्रदर्शन किया था. पांडे को केदार जाधव की जगह टीम में शामिल किया जा सकता है, जो पहले दो मैचों में कुछ ज्यादा कमाल नहीं कर पाए थे. गेंदबाजी में भी टीम इंडिया में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं. वनडे मैचों में भारतीय गेंदबाज उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन कर पाने में कामयाब नहीं हो पाए हैं. बदला लेने के लिए मैदान में उतरेंगे कीवी भारतीय टीम जहां इस मैच में खुद को क्लीन स्वीप से बचाना चाहेगी तो वहीं मेजबान न्यूजीलैंड की टीम तीसरा मैच भी जीतकर सीरीज में क्लीन स्वीप करना चाहेगी और टी-20 की क्लीन स्वीप का बदला लेना चाहेगी. चोटिल केन विलियम्सन के वापस लौटने से टीम को मजबूती मिलेगी. वहीं, टिम साउदी बिमार होने के बावजूद दूसरे मैच में खेले थे, ऐसे में मेजबान टीम उन्हें आराम दे सकती है और उनकी जगह स्कॉट कुजेगलिन को मौका दे सकती है. भारत ने इस मैदान पर अपना पिछला वनडे मैच जीता था और वह एक बार फिर से उसी सफलता को दोहराकर क्लीन स्वीप से बचना चाहेगा. टीमें (संभावित) : भारत : लोकेश राहुल (विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, शार्दूल ठाकुर, केदार जाधव, ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह, पृथ्वी शॉ, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव. न्यूजीलैंड : मार्टिन गुप्टिल, हेनरी निकोलस, रॉस टेलर, टॉम लाथम (कप्तान), मार्क चैपमैन, जेम्स नीशम, कोलिन डी ग्रांडहोम, मिशेल सैंटनर, टिम साउदी, हामिश बेनेटे, ईश सोढ़ी, टॉम ब्लेंडेल, काइल जैमीसन, स्कॉट कुगलेजिन.