Steve Smith Catch video: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विशाखापट्टनम में दूसरा वनडे खेला जा रहा है. मैच में पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी टीम इंडिया कमज़ोर स्थिति में दिखाई दी. महज़ 49 रनों पर ही आधी टीम पवेलियन लौट गई. टीम ने हार्दिक पांड्या के रूप में पांचवां विकेट गंवाया. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने बड़े ही अद्भुत तरीके से हार्दिक पांड्या का कैच पकड़ उन्हें चलता किया. स्मिथ द्वारा स्लिप में पकड़े गए इस कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है. 


लगाई लंबी डाइव


इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस शानदार तरीके से स्मिथ ने कैच को लपकने के लिए डाइव लगाई. गेंद हार्दिक पांड्या के बल्ले का बहारी किनारा लेते हुए स्लिप की ओर गई और वहां मौजूद स्टीव स्मिथ ने इस गेंद को डाइव लगाकर लपक लिया. स्मिथ पहली स्लिप पर मौजूद थे, लेकिन गेंद लगभग दूसरी स्लिप पर जा रही थी, फिर भी  उन्होंने इसे लपक लिया. यह कैच पहली पारी के 10वें ओवर की तीसरी गेंद पर पकड़ा गया. ऑस्ट्रेलिया की ओर से शॉन एबॉट यह ओवर फेंक रहे थे. 






टॉस जीतकर फील्डिंग करने उतरी ऑस्ट्रेलिया


इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया. पहले गेंदबाज़ी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई तेज़ गेंदबाज़ मिचेल स्टार्क अब तक चार विकेट चटका चुके हैं. उन्होंने अब तक शुभमन गिल, रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव और केएल राहुल को पवेलियन की राह दिखा दी है. 


मैच में भारत की प्लेइंग इलेवन


रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी.


मैच में ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन


ट्रेविस हेड, मिशेल मार्श, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, मार्कस स्टोइनिस, सीन एबॉट, नाथन एलिस, मिशेल स्टार्क, एडम जाम्पा.


ये भी पढ़ें...


VIDEO: रोहित शर्मा ने फैन को गुलाब देकर शादी के लिए किया प्रपोज, वायरल हुआ एयरपोर्ट का वीडियो