Steve Smith Retirement News: ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने वनडे क्रिकेट से रिटायरमेंट ले ली है. वो अब भी टी20 और टेस्ट मैचों के लिए उपलब्ध रहेंगे, लेकिन तत्काल प्रभाव से अपने ODI करियर को विराम दे दिया है. बीते मंगलवार ऑस्ट्रेलिया को चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल (Champions Trophy Semifinal) मैच में भारत के हाथों 4 विकेट से हार मिली थी. वह मैच हारने के बाद स्मिथ अपने टीम मेंबर्स के पास गए और उन्हें रिटायरमेंट के प्लान के बारे में जानकारी दी. अब स्मिथ ने उस कारण का खुलासा कर दिया है, जिसके कारण उन्होंने रिटायरमेंट की घोषणा की है. यह भी बता दें कि स्मिथ ओलंपिक्स 2028 में खेलने का सपना संजोये बैठे हैं.
रिटायरमेंट लेने का कारण
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया द्वारा साझा किए गए एक स्टेटमेंट अनुसार स्टीव स्मिथ ने कहा, "ये बहुत शानदार सफर रहा, जिसके हर एक क्षण का मैंने आनंद लिया. इस समय से जुड़ी बहुत सारी अच्छी यादें हैं. 2 वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीतना यादगार रहा और सभी साथी खिलाड़ियों के साथ बिताया गया समय याद रहेगा."
स्टीव स्मिथ ने रिटायरमेंट का कारण बताते हुए कहा, "अब समय आ गया है कि 2027 वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए अन्य लोगों को अवसर दिया जाए. शायद अन्य खिलाड़ियों के लिए राह बनाने का यह सबसे सही समय है." स्मिथ ने यह भी बताया कि टेस्ट क्रिकेट उनकी प्राथमिकता रहेगी और वो 2025 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल को लेकर भी उत्साहित हैं.
ओलंपिक का सपना संजोया है
2028 लॉस एंजेलिस ओलंपिक्स में क्रिकेट वापसी करने जा रहा है. स्मिथ ने अभी टी20 से रिटायरमेंट नहीं ली है, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम मैनेजमेंट ने शायद उन्हें टी20 टीम के प्लान में शामिल नहीं किया है. उन्हें 2024 टी20 वर्ल्ड कप स्क्वाड से भी बाहर रखा गया था. मगर आपको याद दिला दें कि स्मिथ 2028 ओलंपिक्स में खेलने का सपना देख रहे हैं और वह टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में ही खेला जाना है. ओलंपिक का सपना दर्शाता है कि स्मिथ अभी कम से कम 3 साल और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से जुड़े रहना चाहते हैं.
यह भी पढ़ें: