Steve Smith On Marnus Labuschagne: ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच 3 टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मैच सिडनी में खेला जा रहा है. सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने मैच पर पकड़ मजबूत कर ली है. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक मेजबान टीम 4 विकेट पर 475 रन बना चुकी है. इस वक्त उस्मान ख्वाजा 195 रन बनाकर खेल रहे हैं. जबकि मैट रेन्शॉ 5 रन बनाकर उस्मान ख्वाजा का साथ दे रहे हैं. इससे पहले स्टीव स्मिथ ने शानदार शतकीय पारी खेली. यह स्टीव स्मिथ के टेस्ट करियर का 30वां शतक है.


चेनसॉ सेलीब्रेशन पर स्टीव स्मिथ ने क्या कहा?


साउथ अफ्रीका के खिलाफ शतक बनाने के बाद स्टीव स्मिथ का रिएक्शन सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. स्टीव स्मिथ के सेलीब्रेशन पर सोशल मीडिया यूजर्स लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. वहीं, स्टीव स्मिथ का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. अब स्टीव स्मिथ ने बताया कि जब वह शतक पूरा करने के बाद सेलीब्रेट कर रहे थे, उस वक्त साथी बल्लेबाज मार्नस लबुछाने ने क्या कहा. स्टीव स्मिथ के मुताबिक, मार्नस लबुछाने चेनसॉ होने की शिकायत कर रहे थे. उन्होंने कहा कि मार्नस लबुछाने को आउट करने के बाद एर्निक नॉर्खिया ने चेनसॉ सेलीब्रेशन किया.


स्टीव स्मिथ ने शतक के बाद चेनसॉ सेलीब्रेशन क्यों किया?


स्टीव स्मिथ के मुताबिक, मार्नस लबुछाने को मैंने कहा कि तुम तो 70 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन अगर मैं शतक बनाउंगा तो चेनसॉ सेलीब्रेशन करूंगा. जिसके बाद मार्नस लबुछाने ने ऐसा नहीं करने की बात कही. उन्होंने कहा कि तुम ज्यादा नेगेटिव हो रहे हो. गौरतलब है कि स्टीव स्मिथ ने शतक पूरा करने के बाद चेनसॉ सेलीब्रेशन किया, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वहीं, इस वायरल वीडियो पर क्रिकेट फैंस के अलावा पूर्व खिलाड़ी लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.


ये भी पढ़ें-


IND vs SL Score 2nd T20 Live: दो विकेट लेकर भारत ने की वापसी, मुश्किल में श्रीलंका


PAK Squad for NZ ODI: न्यूज़ीलैंड के खिलाफ पाकिस्तान की वनडे टीम का ऐलान, उपकप्तान शादाब खान को नहीं मिली जगह