Sri Lanka vs Afghanistan 1st T20: श्रीलंका ने अफगानिस्तान को टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में 4 रनों से हरा दिया. शनिवार को दांबुला में खेले गए मैच में श्रीलंका ने पहले बैटिंग करते हुए 161 रनों का लक्ष्य रखा. इस दौरान कप्तान वानिंदु हसरंगा ने ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए अर्धशतक जड़ दिया. इसके जवाब में अफगानिस्तान की टीम 156 रन ही बना सकी. उसके लिए इब्राहिम जादरान ने नाबाद अर्धशतक लगाया. हालांकि वे टीम को जीत नहीं दिला सके.


टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी श्रीलंकाई टीम की शुरुआत खराब रही. ओपनर पथुम निसंका 4 गेंदों में 6 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें फाजलहक फारुकी ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. इसके बाद कुसल मेंडिस आउट हुए. वे 10 रन बनाकर चलते बने. धनंजया डी सिल्वा भी 24 रन बनाकर आउट हो गए. समरविक्रमा 25 रन बनाकर पवेलियन लौटे. असंलका महज 3 रन ही बना सके. लेकिन इन सब के बीच कप्तान हसरंगा ने शमा बांध दिया. 


हसरंगा ने 32 गेंदों का सामना करते हुए 67 रन बनाए. उनकी इस पारी में 7 चौके और 3 छक्के शामिल रहे. मैथ्यूज महज 6 रन बनाकर आउट हुए. शनाका भी 6 रन बनाकर चलते बने. इस दौरान अफगानिस्तान के लिए फारुकी ने 3 विकेट झटके. उन्होंने 4 ओवरों में 25 रन दिए. नवीन-उल-हक ने 3 ओवरों में 25 रन देकर 2 विकेट लिए. अजमतुल्लाह ने भी 2 विकेट लिए.


श्रीलंका के दिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की टीम 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान के साथ 156 रन ही बना सकी. उसके लिए कप्तान इब्राहिम जादरान ने अर्धशतक लगाया. जादरान ने 55 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 67 रन बनाए. उन्होंने 8 चौके लगाए. रहमानुल्लाह गुरबाज 13 रन बनाकर आउट हुए. गुलाबदीन 16 रन बनाकर चलते बने. करीम जनत ने 16 गेंदों का सामना करते हुए 20 रन बनाए. उन्होंने 2 चौके लगाए. मोहम्मद नबी महज 9 रन बनाकर आउट हुए. इस तरह टीम को 4 रनों से हार का सामना करना पड़ा.


श्रीलंका के लिए मथीसा पथिराना ने 4 ओवरों में 24 रन देकर 4 विकेट लिए. दसुन शनाका ने 2 ओवरों में 17 रन देकर 2 विकेट लिए. एंजेलो मैथ्यूज, महीश थिक्षणा और वानिंदु हसरंगा को एक-एक विकेट मिला.


यह भी पढ़ें : Gautam Gambhir: रोहित शर्मा ने उड़ा दी थी गौतम गंभीर की रातों की नींद! पूर्व भारतीय ओपनर ने किया बड़ा खुलासा