SL vs AFG: अफगानिस्तान ने जीत के साथ किया एशिया कप का आगाज़, श्रीलंका को 8 विकेट से चटाई धूल

अफगानिस्तान के लिए गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन के बाद ओपनर हजरतुल्लाह जज़ई और रहमनुल्लाह गुरबाज ने भी कमाल कर दिया. इन दोनों ने पहले विकेट के लिए सिर्फ 6.1 ओवर में 83 रनों की साझेदारी की.

ABP Live Last Updated: 27 Aug 2022 10:23 PM

बैकग्राउंड

Sri Lanka vs Afghanistan, Asia Cup 2022: एशिया कप 2022 का आज से आगाज हो रहा है. इस टूर्नामेंट का पहला मैच श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच खेला जाएगा. ये...More

अफगानिस्तान की बड़ी जीत

दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए 2022 एशिया कप के पहले मैच में अफगानिस्तान ने बड़ा उलटफेर करते हुए श्रीलंका को 8 विकेट से हरा दिया. श्रीलंका की टीम पहले खेलने के बाद सिर्फ 105 रन ही बना सकी थी. इसके जवाब में अफगानिस्तान ने 11वें ओवर में ही सिर्फ दो विकेट खोकर आसानी से लक्ष्य का पीछा कर लिया.  अफगानिस्तान के लिए गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन के बाद ओपनर हजरतुल्लाह जज़ई और रहमनुल्लाह गुरबाज ने भी कमाल कर दिया. इन दोनों ने पहले विकेट के लिए सिर्फ 6.1 ओवर में 83 रनों की साझेदारी की. रहमनुल्लाह गुरबाज ने सिर्फ 18 गेंदों में 40 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 3 चौके और 2 छक्के निकले. वहीं हजरतुल्लाह जज़ई 28 गेंदों में 37 रनों पर नाबाद लौटे. उन्होंने 5 चौके और एक छक्का लगाया. इसके अलावा इब्राहिम जादरान ने 13 गेंदों में 2 चौकों की मदद से 15 रन बनाए.