Wanindu Hasaranga Ruled Out IPL 2024: आईपीएल 2024 में आज दो मुकाबले खेले जाएंगे. पहला मैच दोपहर साढ़े तीन बजे से सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के बीच, वहीं दूसरा मैच शाम साढ़े सात बजे से चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा. खैर, गुजरात के खिलाफ मैच से पहले हैदराबाद को बड़ा झटका लगा है. इस मैच से पहले मिस्ट्री स्पिनर वानिंदु हसरंगा के बाहर होने की खबर आई है.


सनराइजर्स हैदराबाद के लिए यह एक बड़ा झटका माना जा सकता है, क्योंकि हसरंगा अपनी जादुई स्पिन और विस्फोटक बल्लेबाजी से अकेले टीम को कई मैच जिता सकते थे. हालांकि, अब वह पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं. इसका मतलब है कि हसरंगा अब आईपीएल 2024 में खेलते नहीं दिखाई देंगे. 


इस कारण आईपीएल 2024 से बाहर हुए हसरंगा 


वानिंदु हसरंगा बाईं एड़ी की चोट के कारण इस सीजन से बाहर हो गए हैं. यह SRH के लिए एक बुरी खबर है, खासकर आईपीएल के मिड सीजन में टीम को उनकी काफी खमी खलेगी. धीमी पिचों पर हसरंगा काफी असरदार साबित हो सकते थे. दरअसल, 2024 टी20 वर्ल्ड कप आईपीएल 2024 के ठीक बाद खेला जाना है. इसी को ध्यान में रखते हुए श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने ये फैसला लिया है. 


एक अंग्रेजी अखबार से बातचीत में श्रीलंका क्रिकेट के सीईओ ने कहा कि हसरंगा की एड़ी में सूजन है और वह इंजेक्शन लेने के बाद खेल रहा था. इसी कारण उन्होंने अपनी इस दिक्कत को वर्ल्ड कप से पहले दूर करने का फैसला किया है. हसरंगा ने हमें जानकारी दी कि वो इसी चोट की वजह से इस साल आईपीएल में नहीं खेल पाएंगे. बता दें कि हसरंगा अपनी एड़ी को दिखाने के लिए दुबई जाएंगे, जहां वह एक्सपर्ट की राय लेंगे. 


यह भी पढ़ें-


SRH vs GT: हैदराबाद ने गुजरात के खिलाफ टॉस जीतकर किया बैटिंग का फैसला, टाइटंस की प्लेइंग XI में हुए बड़े बदलाव