भारत के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने वाले श्रीलंका के तेज गेंदबाज सुरंगा लकमल टेस्ट टीम के नए उपकप्तान बनाए गए हैं. बांग्लादेश के खिलाफ 31 जनवरी से शुरू होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए टीम का एलान हुआ जिसमें लकमल के कंधों पर नई जिम्मेदारी दी गई. लकमल को 2017 में किए गए प्रदर्शन का ईनाम मिला है.



भारत के खिलाफ होम और अवे टेस्ट में हार का सामना करने वाली श्रीलंकाई टीम बदलाव के दौर से गुजर रही है. टीम के नए कोच चंडिगा हाथुरूसिंघा बांग्लादेश दौरे के साथ नई शुरुआत करना चाहेंगे. चयनसमिति ने टीम में भी कुछ बदलाव किए हैं. दिनेश चंडीमल टीम के कप्तान हैं.

टेस्ट टीम में कुशल मेंडिस और दानुष्का गुणाथिलका की वापसी हुई है. वहीं तेज गेंदबाजी पर जोर देते हुए दुशमंथा चामिरा और लाहिरू कुमारा को टीम में चुना गया है.

वहीं टेस्ट टीम में अकिला धनंजय का शामिल किया जाना बताता है कि श्रीलंकाई टीम नई दिशा में आगे बढ़ रही है.

स्पिन गेंदबाजी की कमान रंगना हेराथ और दिलरुवान परेरा पर है. वहीं नुवान प्रदीप, विश्वा फर्नाडो और दासुन शनका की टीम से बाहर कर दिया गया है.

बात अगर बल्लेबाजों की करें तो लाहिरू थिरिमाने और सादिरा समाराविक्रमा को टीम में जगह नहीं मिली है. इन दोनों के साथ ही ऑलराउंडर असेला गुणारत्ने और कुशल परेरा को भी टीम से बाहर कर दिया गया है.

श्रीलंका टेस्ट टीम :- दिनेश चंडीमल (कप्तान), दिमुथ करुणारत्ने, एंजेलो मैथ्यूज, दानुष्का गुणाथिलका, कुशल मेंडिस, धनंजय डी सिल्वा, निरोशन डिकवेला (विकेटकीपर), रोशन सिल्वा, रंगना हेराथ, सुरंगा लकमल (उप-कप्तान), दिलरुवान परेरा, दुशमंथा चामिरा, लक्षण संदकान, अकिला धनंजय, लाहिरू गमागे, लाहिरू कुमारा.