Angelo Mathews Time Out: वर्ल्ड कप 2023 में बांग्लादेश-श्रीलंका मैच के नतीजे से ज्यादा चर्चा एंजेलो मैथ्यूज के आउट होने के तरीके की हो रही है. वह नए बल्लेबाज के क्रीज पर आने में लगने वाले तय समय से ज्यादा वक्त लेने के कारण टाइम आउट दिए गए थे. इस मामले में क्रिकेट एक्सपर्ट्स से लेकर फैंस तक, हर कोई अपनी-अपनी राय रख रहा है. मैच के बाद श्रीलंका के कप्तान कुसल मेंडिस से भी इस मामले को लेकर सवाल पूछा गया. उन्होंने इस पर जवाब देते हुए अंपायरिंग पर ही सवाल खड़े कर दिए.


कुसल मेंडिस ने कहा, 'यह बेहद निराशाजनक था. जब मैथ्यूज क्रीज पर आ चुके थे, तब भी 5 सेकंड बचे हुए थे. जब वह आए तो उन्होंने पाया कि उनके हेलमेट का स्ट्रेप टूटा हुआ है. यह बेहद निराश कर देने वाला रहा कि अंपायर इस मामले में सही फैसला नहीं दे पाए. हमें उस वक्त मैथ्यूज के बल्ले से रनों की दरकार थी.' 


गौरतलब है कि जिस वक्त मैथ्यूज क्रीज पर आए थे, तब श्रीलंका 135 रन पर 4 विकेट खोकर खराब स्थिति में थी. मैथ्यूज के आउट होने के बाद विकटों की संख्या इसी स्कोर पर पांच हो गई थी. हालांकि बाद में चरिथ असलंका और धनंजय डिसिल्वा ने अच्छी साझेदारी कर श्रीलंका को सम्मानजनक स्थिति में पहुंचा दिया. बता दें कि इस मैच में श्रीलंका को तीन विकेट से शिकस्त मिली. मैच के बाद लंकाई कप्तान मेंडिस ने यह भी कहा कि हम अगर 30-40 रन और बनाते तो नतीजा पलट सकता था.


मैथ्यूज के आउट होने की पूरी कहानी
वर्ल्ड कप 2023 के 38वें मुकाबले में सोमवार (6 नवंबर) को बांग्लादेश-श्रीलंका आमने-सामने थे. दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में यह मैच खेला जा रहा था. श्रीलंका की टीम पहले बल्लेबाजी कर रही थी और 25वें ओवर में शाकिब लंकाई बल्लेबाज सादीरा समरविक्रमा को पवेलियन भेज चुके थे. इसके बाद एंजेलो मैथ्यूज ने स्ट्राइक लेने में ज्यादा वक्त जाया कर दिया. वे तय समय पर क्रीज पर तो आ गए लेकिन उनके हेलमेट का स्ट्रैप टूटा हुआ निकला. उन्होंने दूसरा हेलमेट बुलवाया. नया हेलमेट आने में और ज्यादा वक्त लगा तो बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने मैथ्यूज को आउट देने की अपील कर दी. अंपायर ने नियमों के मुताबिक मैथ्यूज को आउट दे दिया. इसके बाद मैथ्यूज ने काफी देर तक अंपायर और शाकिब से टाइम आउट को लेकर बहस भी की. हालांकि आखिरी में उन्हें पवेलियन ही लौटना पड़ा.


यह भी पढ़ें...


Angelo Mathews Time Out: 2007 में सौरव गांगुली भी हो सकते थे 'टाइम आउट' का शिकार, इस तरह बाल-बाल बच गए थे बंगाल टाइगर