धर्मशाला: सुरंगा लकमल (4/13) की बेहतरीन गेंदबाजी के आगे एमएस धोनी की जुझारू पारी के बावजूद श्रीलंका क्रिकेट टीम ने रविवार को जारी पहले वनडे मैच में भारतीय टीम की पारी को 112 रनों पर ही समेट दिया.


हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ (एचपीसीए) स्टेडियम में जारी इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम के लिए धोनी ने सबसे अधिक 65 रन बनाए. कुलदीप को छोड़ कोई भी बल्लेबाज धोनी का साथ नहीं दे पाया और टीम मुश्किल में फंसती चली गई.


भारतीय टीम की शुरूआत बेहद खराब रही. पारी के दूसरे ओवर में ही ओपनर शिखर धवन शून्य के स्कोर पर वापस पवेलियन लौट गए. इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा महज़ 2 रन बनाकर लकमल की गेंद पर विकेटकीपर के हाथों में कैच थमा बैठे.


शुरूआती विकेटों के बाद टीम इंडिया के विकेट गिरने का सिलसिला जारी रहा और 29 रन तक आते-आते भारतीय टीम के 7 बल्लेबाज़ वापस पवेलियन लौट गए. श्रेयस अय्यर(9 रन), दिनेश कार्तिक(0 रन), पांडे(2 रन), पांड्या(10 रन), भुवनेश्वर(0 रन) सभी बल्लेबाज़ एक के बाद एक वापस पवेलियन लौटते चले गए. 







लेकिन इसके बाद धोनी ने कुलदीप यादव के साथ 41 रनों की अहम साझेदारी कर टीम को वनडे प्रारूप में अपने सबसे न्यूनतम पारी के रिकॉर्ड से बचाया. इसके बाद कुलदीप यादव अकिला की गेंद पर 19 रन बनाकर आउट हो गए.


अंत तक टिक कर बल्लेबाज़ी करते हुए धोनी ने अपना 67वां वनडे अर्धशतक पूरा किया और टीम को 100 रनों के पार पहुंचाया.


श्रीलंका के लिए लकमल के अलावा, नुवान प्रदीप ने दो विकेट लिए. इसके अलावा, थिसारा परेरा, एंजेलो मैथ्यूज, अकीला धनंजय और सचिथा पाथिराना ने एक-एक विकेट लिया.