SL vs BAN 2nd Test: श्रीलंका ने बांग्लादेश को टेस्ट सीरीज में 2-0 से हरा दिया. सीरीज का दूसरा मैच चटगांव में खेला गया. श्रीलंका ने इस मुकाबले में 192 रनों से जीत दर्ज की. श्रीलंका ने पहली पारी में 531 रन और 157 रन बनाकर दूसरी पारी घोषित कर दी. इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम पहली पारी में 178 रन और दूसरी पारी में 318 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. कामिंदु मेंडिस को प्लेयर ऑफ द सीरीज और प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.


कामिंदु मेंडिस ने श्रीलंका के लिए शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने पहली पारी में 167 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 92 रन बनाए. इस दौरान 7 चौके और 2 छक्के लगाए. कप्तान धनंजय डी सिल्वा ने 70 रनों की पारी खेली. कुसल मेंडिस ने 150 गेंदों का सामना करते हुए 93 रन बनाए. इस तरह श्रीलंका ने पहली पारी में 531 रन बनाए. बांग्लादेश की टीम इसके जवाब में पहली पारी में 178 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. उसके लिए जाकिर हसन ने 53 रनों की पारी खेली.


श्रीलंका ने दूसरी पारी में 157 रन बनाए. उसने 7 विकेट के नुकसान के बाद पारी घोषित कर दी. इस दौरान मैथ्यूज ने 74 गेंदों का सामना करते हुए 56 रन बनाए. निशान मदुशंका ने 34 रनों का योगदान दिया. बांग्लादेश ने दूसरी पारी में अच्छा परफॉर्म किया. हालांकि टीम जीत नहीं दर्ज कर पायी. उसके लिए मोमिनुल हक ने 56 गेंदों में 50 रन बनाए. मेहदी हसन मिर्जा ने 81 रनों की नाबाद पारी खेली. उन्होंने 110 गेंदों का सामना करते हुए 14 चौके लगाए.


बता दें कि श्रीलंका ने टेस्ट सीरीज का पहला मैच 328 रनों से जीता था. हालांकि श्रीलंका को तीन मैचों की वनडे सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था. इसे बांग्लादेश ने 2-1 से जीता था. इससे पहले श्रीलंका ने तीन मैचों की टी20 सीरीज में 2-1 से जीत दर्ज की थी.


 






यह भी पढ़ें : Mustafizur Rahman CSK: चेन्नई सुपर किंग्स को झटका! अगले मुकाबले से बाहर हो सकते हैं मुस्तफिजुर रहमान