Hyderabad vs Mumbai: अबू धाबी के शेख जाएद क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने वाले आईपीएल 2021 के 55वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला लिया है. मुंबई को अगर प्लेऑफ में क्वालीफाई करना है तो उसे आज हैदराबाद को कम से कम 170 रनों से हराना होगा. वहीं केन विलियमसन आज सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का हिस्सा नहीं हैं. उनकी जगह मनीष पांडे कप्तानी कर रहे हैं. इसके अलावा भुवनेश्वर कुमार भी आज हैदराबाद की टीम का हिस्सा नहीं हैं.


Hyderabad vs Mumbai Head To Head


हैदराबाद और मुंबई की टीमें जब भी आमने-सामने आती हैं तो मुकाबला काफी रोमांचक होता है. आईपीएल के इतिहास में ये दोनों टीमें अब तक कुल 17 बार आमने-सामने आई हैं. इस दौरान 9 मैच मुंबई ने जीते हैं तो आठ मैचों में हैदराबाद को जीत मिली है. 


पहले हाफ में मुंबई ने मारी थी बाज़ी


आईपीएल 2021 के पहले हाफ में जब ये दोनों टीमें आमने-सामने आई थीं तो रोहित शर्मा की टीम ने बाज़ी मारी थी. उस मैच में मुंबई ने पहले खेलने के बाद 20 ओवर में 150 रन बनाए थे. इसके जवाब में हैदराबाद की टीम 137 रन ही बना सकी थी. हालांकि, एक समय हैदराबाद ने 7 ओवर में बिना कोई विकेट खोए 65 रन बना लिए थे. वहीं मिडिल में हैदराबाद को जीत के लिए 45 गेंदो में 51 रन बनाने थे. लेकिन अंत में वो सिर्फ 137 रन ही बना सकी. ऐसे में हैदराबाद की टीम आज पिछली हार का बदला लेना चाहेगी. 


मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन- रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, कीरन पोलार्ड, क्रुणाल पांड्या, जेम्स नीशम, नाथन कूल्टर-नाइल, जसप्रीत बुमराह, पीयूष चावला और ट्रेंट बोल्ट.


सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन- जेसन रॉय, अभिषेक शर्मा, मनीष पांडे (कप्तान), प्रियम गर्ग, अब्दुल समद, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), जेसन होल्डर, राशिद खान, मोहम्मद नबी, उमरान मलिक और सिद्धार्थ कौल.