Cricket & Social Media: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वार्नर को एशेज सीरीज जीतने की बधाई दी है. साथ ही आईपीएल मेगा ऑक्शन के लिए शुभकामनाएं भी दी है.


SRH ने ट्वीट किया है, 'एशेज जीतने की शुभकामनाएं डेवी. ऐसा लगता है कि आपकी फॉर्म में वापसी हो गई है और आप ऑफ्टर पार्टी का आनंद ले रहे हैं. दूसरी तरफ हम यह भी उम्‍मीद करते हैं कि आपके लिए नीलामी अच्छी रहे,'






SRH का यह ट्वीट डेविड वार्नर के एक कमेंट पर आया है, जिसमें वे हैदराबाद फ्रेंचाइजी और टॉम मुडी का मजाक बनाते नजर आ रहे थे. दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के एशेज सीरीज जीतने के बाद टॉम मुडी ने एक ट्वीट किया था. इस पर एक फैन ने कमेंट किया था कि टॉम, SRH के लिए एक अच्छे ऑक्शन के बारे में क्या कहना है? इस पर वॉर्नर का रिप्लाई आया कि 'इस बात पर शक है'






वार्नर के इस ट्वीट को SRH टीम में रिटेन न किए जाने की भड़ास के तौर पर देखा गया. IPL 2021 में डेविड वार्नर पूरी तरह फ्लॉप रहे थे. वे कप्तानी और बल्लेबाजी दोनों में टीम की उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाए थे. यह देखते हुए SRH ने आईपीएल 2022 मेगा ऑक्‍शन से पहले डेविड वार्नर को रिलीज कर दिया था. इसके बाद डेविड वार्नर ने टी-20 वर्ल्ड कप में धुआंदार पारियां खेली थीं. एशेज सीरीज में भी वे लगातार रन बना रहे हैं. ऐसे में वार्नर को जब SRH और कोच टॉम मुडी पर भड़ास निकालने का मौका मिला तो उन्होंने यह मौका जाने नहीं दिया. हालांकि फ्रेंचाइजी ने भी वार्नर को जवाब देने में ज़रा भी देर नहीं की.


यह भी पढ़ें..


KL Rahul: साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में राहुल को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी, हो सकते हैं कप्तान


IND vs SA 1st Test: खाली वक्त में अपने डांस मूव्स पर मजेदार बातचीत करते नजर आए शार्दुल-अश्विन, तेज गेंदबाज ने कहा- कंधे तो अच्छे हिला ही सकते हो