England vs South Africa 1st Test: लॉर्ड्स में खेले गए पहले टेस्ट में मेहमान दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड को पारी और 12 रनों से हरा दिया. सिर्फ तीन दिनों में ही दक्षिण अफ्रीका ने इस टेस्ट को जीत लिया. पहली पारी में 165 रन बनाने वाले इंग्लैंड टीम दूसरी पारी में सिर्फ 149 रनों पर ढेर हो गई. वहीं दक्षिण अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में 326 रन बनाए थे. 


गेंदबाजों का रहा बोलबाला


दोनों पारियों में दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाजों का बोलबाला रहा. पहली पारी में कगीसो रबाडा ने 52 रन देकर पांच विकेट चटकाए. वहीं एनरिक नॉर्टजे ने तीन और मार्को यानसेन ने दो विकेट झटके. इसके बाद दूसरी पारी में नॉर्टजे ने फिर तीन विकेट चटकाए. वहीं कगीसो रबाडा, केशव महाराज और मार्को यानसेन को दो-दो सफलता मिलीं. वहीं लुंगी नगिदी को एक विकेट मिला. 


दोनों पारी में फ्लॉप रहे इंग्लैंड के दिग्गज


इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज दोनों पारियों में फ्लॉप रहे. पहली पारी में ओपनर एलेक्स लीस 05, जैक क्रॉली 09, जो रूट 08, जॉनी बेयरस्टो 00, बेन स्टोक्स 20 और विकेटकीपर बेन फोक्स सिर्फ 06 रन बना सके थे. हालांकि, ओली पोप ने पहली पारी में 73 रन बनाए थे. 


इसके बाद दूसरी पारी में 6 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके. जैक क्रॉली 13, ओली पोप 05, जो रूट 06, जॉनी बेयरस्टो 18, कप्तान बेन स्टोक्स 20 और विकेटकीपर बेन फोक्स शून्य पर पवेलियन लौटे. वहीं स्टुअर्ट ब्रॉड और ओपनर एलेक्स लीस ने 35-35 रनों की पारी खेली. 


इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के लिए पहली पारी में कप्तान डीन एल्गर ने 47, सेरेल एर्वी ने 73, मार्को यानसेन ने 48 और केशव महाराज ने 48 रन बनाए थे. वहीं अंत में एनरिक नॉर्टजे ने भी महत्वपूर्ण नाबाद 28 रन बनाए. इस तरह दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 326 रन बनाए. वहीं इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 165 रन और दूसरी पारी में 149 रन ही बना सकी. इस तरह मेहमान टीम ने पारी औऱ 12 रनों से पहला टेस्ट जीत लिया.


ये भी पढे़ं-


जेमिमाह रोड्रिग्स के हाथ में लगी चोट, इंग्लैंड के 100 बॉल वाले टूर्नामेंट में नहीं लेंगी हिस्सा


विराट कोहली के बल्ले से शतक निकले हो गए 1000 दिन, पूर्व कप्तान के नाम हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड; बार्मी आर्मी ने किया ट्रोल