भारतीय महिला बोर्ड प्रेसीडेंट इलेवन और साउथ अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम के बीच आज दूसरा टी-20 प्रैक्टिस मैच खेला जा रहा है. इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है.


दोनों टीमों के बीच पहला प्रैक्टिस मैच बारिश की वजह से धुल गया था.  पहले मैच को बारिश के कारण बिना कोई गेंद फेंके रद्द कर दिया गया.


इस प्रैक्टिस मैच के बाद भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांच टी-20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी. सीरीज का आगाज 24 सितंबर से होगा. दोनों टीमों के बीच यह पांचों मैच सूरत में खेले जाएंगे.


सीरीज का दूसरा मैच 26 सितंबर को खेला जाएगा. तीसरा मैच 29 सितंबर और चौथा 1 अक्टूबर को खेला जाएगा जबकि 4 अक्टूबर को आखिरी टी-20 मुकाबले में दोनों टीमें एक दूसरे से भिड़ेंगी.


टी-20 सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज भी खेली जानी है.


टीम इस प्रकार है-


भारतीय महिला बोर्ड प्रेसीडेंट इलेवन- शेफाली वर्मा, पूजा वस्त्राकर, सुष्री दिव्यदर्शनी, तनुजा कंवर, थिरुश कामिनी, वेल्लास्वामी वनिता, सुषमा वर्मा (विकेटकीपर/कप्तान), तरन्नुम्बु पठान, भारती फुलमाली, मानसी जोशी, देविका वैद्य.


साउथ अफ्रीका महिला टीम- तज़मिन ब्रिट्स, लिजेल ली (विकेटकीपर), लौरा वोल्वार्ड्ट, सुने लुस (कप्तान), मिग्नन डु प्रीज़, नादिन डी क्लार्क, लारा गुडाल, नोंडुमिसो सांगेज़, ऐनी बॉश, अयाबोंगा खाका, शबनीम इस्माइल.