South Africa Test Squad: दक्षिण अफ्रीका की टीम इन दिनों घरेलू सरज़मीं पर भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ खेल रही है. अफ्रीका की टीम फरवरी में दो टेस्ट मैचों की सीरीज़ के लिए न्यूज़ीलैंड का दौरा करेगी, जिसके लिए प्रोटियाज टीम का एलान हो गया है. न्यूज़ीलैंड दौरे पर खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज़ के लिए अफ्रीका ने चौंकाने वाले स्क्वॉड की घोषणा की है. अनकैप्ड बाएं हाथ के बैटर नील ब्रांड को अफ्रीका का कप्तान बना दिया गया है. 


न्यूज़ीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ के ज़रिए नील ब्रांड अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू के साथ-साथ टेस्ट में बतौर कप्तान भी डेब्यू करेंगे. हालांकि अफ्रीका की 14 सदस्यीय स्क्वॉड में नियिमित और सीनियर खिलाड़ी मौजूद नहीं है. 14 सदस्यीय टीम में कप्तान को मिलाकर कुल 7 अनकैप्ड खिलाड़ियों को जगह दी गई है. वहीं कप्तान नील ब्रांड की बात करें तो उन्होंने अपने करियर में अब तक 51 फर्स्ट क्लास, 25 लिस्ट ए और 18 टी20 मुकाबले खेले हैं. 


ये हैं सभी सात अनकैप्ड खिलाड़ी


न्यूज़ीलैंड दौरे के लिए अफ्रीका की टीम में कप्तान नील ब्रांड के अलावा रेनार्ड वान टोंडर, रुआन डी स्वार्ट, मिहलाली म्पॉन्गवाना, शेपो मोरेकी, शुआन वॉन बर्ग और क्लाइड फॉर्टुइन समेत सात अनकैप्ड खिलाड़ी शामिल हैं. 


दौरे की शुरुआत 04 फरवरी से होगी. पहला टेस्ट न्यूज़ीलैंड के माउंट माउंगानुई के बे ओवल में खेला जाएगा. इसके बाद दूसरा मुकाबला 13 से 17 फरवरी के बीच होगा, जो हैमिल्टन के सेडन पार्क में होगा. वहीं ये दौरा काफी दिलचस्प होगा क्योंकि में कप्तान सहित सात अनकैप्ड खिलाड़ियों को चुना गया है, जिनके प्रदर्शन पर नज़रें रहेंगी. देखने वाली बात ये होगी कि सीनियर और नियमित खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में अनकैप्ड खिलाड़ी कैसा प्रदर्शन करते हैं.


न्यूज़ीलैंड के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका की टेस्ट टीम


नील ब्रांड (कप्तान), डेविड बेडिंघम, क्लाइड फॉर्टुइन, जुबैर हमजा, रुआन डी स्वार्ट, शेपो मोरेकी, मिहलाली म्पॉन्गवाना, डुआन ओलिवर, डेन पेटरसन, कीगन पीटरसन, डेन पीट, रेनार्ड वान टोंडर, शॉन वॉन बर्ग, खाया जोंडो.






 


ये भी पढे़ं....


Team India 2024 Schedule: 2024 में पूरे साल क्रिकेट खेलेगी टीम इंडिया, वर्ल्ड कप और IPL के अलावा इन टीमों से होगी सीरीज