South Africa Squad ODI World Cup 2025: साउथ अफ्रीका ने वनडे वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. आईसीसी महिला विश्व कप की शुरुआत 30 सितंबर से होने जा रही है. इस बार वर्ल्ड कप की मेजबानी भारत कर रहा है. इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला गुवाहाटी में भारत और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा. वहीं इस टूर्नामेंट का फाइनल 2 नवंबर को खेला जाएगा.

Continues below advertisement

साउथ अफ्रीका की टीम में कई बड़े प्लेयर

वर्ल्ड कप 2025 में साउथ अफ्रीका की टीम लौरा वोल्वार्ड्ट की कप्तानी में खेलने उतरेगी. इस टीम में पूर्व कप्तान सुने लुस को भी शामिल किया गया है. इसके अलावा मारिज़ैन कप्प, ताज़मिन ब्रिट्स और क्लो ट्रायॉन जैसे अनुभवी खिलाड़ियों को टीम में लिया गया है.

संन्यास के बाद लौटी खिलाड़ी को नहीं मिला मौका

साउथ अफ्रीका टीम की पूर्व कप्तान डेन वान निएकेर्क को विश्व कप के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया है. इस खिलाड़ी ने अपनी इंजरी के चलते क्रिकेट से संन्यास ले लिया था, लेकिन ODI वर्ल्ड कप के लिए डेन वान निएकेर्क ने अपना रिटायरमेंट वापस लिया. इसके बाद भी खिलाड़ी को 15 सदस्यीय टीमें जगह नहीं मिली है.

Continues below advertisement

साउथ अफ्रीका टीम के कोच मंडला माशिम्बयी ने टीम के ऐलान से पहले ही ये साफ जाहिर कर दिया था कि डेन वान निएकेर्क को केवल साउथ अफ्रीका की अगली सीरीज में ही जगह दी जाएगी, वो भी तब जब वे टीम में शामिल होने वाले सभी क्राइटेरिया पूरे कर लेंगी. टीम के ऐलान से पहले ही ये क्लीयर था कि इस खिलाड़ी को वर्ल्ड कप के लिए साउथ अफ्रीका के स्क्वाड में शामिल नहीं किया जाएगा.

ODI वर्ल्ड कप के लिए साउथ अफ्रीका का स्क्वाड

लौरा वोल्वार्ड्ट (कप्तान), अयाबोंगा खाका, क्लो ट्रायॉन, नादिन डी क्लार्क, मारिज़ैन कप्प, ताज़मिन ब्रिट्स, सिनालो जाफ्ता, नॉनकुलुलेको म्लाबा, एनेरी डर्कसन, एनेके बॉश, मसाबाता क्लास, सुने लुस, काराबो मेसो, तुमी सेखुखुने और नोंडुमिसो शांगासे.

यह भी पढ़ें

'बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाना', वसीम अकरम ने बुमराह से तुलना पर तोड़ी चुप्पी, जानिए क्या कहा