आईसीसी ने बुधवार को अपनी ताजा रैंकिंग जारी की, इसमें ओडीआई ऑलराउंडर रैंकिंग में एक बड़ा बदलाव हुआ. अफगानिस्तान के प्लेयर अज़मतुल्लाह उमरज़ई पहले स्थान से खिसककर दूसरे नंबर पर आ गए हैं. उनकी जगह ली है जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा ने, जो 302 रेटिंग के साथ ओडीआई में दुनिया के नए नंबर-1 ऑलराउंडर बन गए हैं.

Continues below advertisement

39 वर्षीय सिकंदर रजा ने पिछले हफ्ते श्रीलंका के खिलाफ 2 वनडे मैचों में शानदार बल्लेबाजी की थी. उन्होंने 29 अगस्त को खेले गए मुकाबले में 92 रनों की शानदार पारी खेली थी. हालांकि बावजूद इसके जिम्बाब्वे जीत नहीं सकी थी, लेकिन टीम जीत के बेहद करीब पहुंच गई थी. 299 का पीछा करते हुए जिम्बाब्वे लक्ष्य से सिर्फ 8 रन दूर रह गई थी. इसके बाद 31 अगस्त को हुए मुकाबले में रजा ने नाबाद 59 रन बनाए थे, इसमें भी श्रीलंका आसानी से जीत नहीं मिली थी.

अज़मतुल्लाह उमरज़ई की बादशाहत खत्म

सिकंदर रजा ओडीआई ऑलराउंडर रैंकिंग में पहले तीसरे स्थान पर थे, लेकिन इन दो पारियों ने उन्हें टॉप पर पहुंचा दिया है. उन्होंने अफगानिस्तान के ऑलराउंडर प्लेयर अज़मतुल्लाह उमरज़ई का ताज छीना, जो अब दूसरे नंबर पर खिसक गए हैं.

Continues below advertisement

ICC वनडे ऑलराउंडर रैंकिंग में टॉप-5 बल्लेबाज

  • सिकंदर रजा (जिम्बाब्वे) - 302 रेटिंग
  • अज़मतुल्लाह उमरज़ई (अफगानिस्तान) - 296 रेटिंग
  • मोहम्मद नबी (अफगानिस्तान) - 292 रेटिंग
  • मेहदी हसन मिराज (बांग्लादेश) - 249 रेटिंग
  • माइकल ब्रेसवेल (न्यूजीलैंड) - 246 रेटिंग

टेस्ट और टी20 में भारत की बादशाहत बरकरार

टेस्ट फॉर्मेट में दुनिया के नंबर-1 ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ही हैं, इस लिस्ट के टॉप-10 में भी कोई बदलाव नहीं हुआ है. जबकि हार्दिक पांड्या दुनिया के नंबर टी20 ऑलराउंडर हैं. उनके 252 रेटिंग पॉइंट्स हैं. हालांकि अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी को एक अंक का फायदा हुआ है, वह अब टी20 ऑलराउंडर रैंकिंग में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं और नेपाल के दीपेंद्र सिंह तीसरे स्थान पर खिसक गए हैं.

तीनों फॉर्मेट में दुनिया के नंबर-1 बल्लेबाज

इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रुट 908 रेटिंग के साथ आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में पहले नंबर पर हैं. ओडीआई रैंकिंग में नंबर-1 बल्लेबाज भारत के शुभमन गिल हैं, जिनके 784 रेटिंग हैं. टी20 बल्लेबाजी रैंकिंग में नंबर-1 बल्लेबाज अभिषेक शर्मा हैं.