Sourav Ganguly Reaction: पहलगाम आतंकी हमले को लेकर देशभर में आक्रोश नजर आ रहा है. हर कोई इस भयावह हमले की निंदा कर रहा है. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने भी इस आतंकी हमले पर कड़े एक्शन की मांग की है. इसके साथ ही मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने भारत-पाकिस्तान के बीच मैच को लेकर भी एक बड़ी बात कही.

PAK संग मैच खेलने को लेकर कही ये बड़ी बात

सौरव गांगुली बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष भी रह चुके हैं. सौरव गांगुली से जब भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर सवाल पूछा गया, तब उन्होंने जवाब दिया कि भारत को पाकिस्तान के साथ सभी क्रिकेटिंग संबंधों को तोड़ देना चाहिए. इसके साथ ही भारत को पाकिस्तान के साथ कोई भी ICC या एशियन टूर्नामेंट में भी नहीं खेलना चाहिए.

सौरव गांगुली ने आगे कहा कि हर साल भारत में कोई न कोई आतंकी घटना होती है और इसे बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. गांगुली ने कहा कि भारत को 100 फीसदी पाकिस्तान क्रिकेट से जुड़े सभी संबंधों को बिल्कुल तोड़ देना चाहिए. ये इन लोगों ने मजाक बना रखा है कि हर साल ऐसी घटनाएं होती हैं.

आतंकवाद बर्दाश्त नहीं

सौरव गांगुली ने भारत पाकिस्तान के मैच पर बात करने के बाद इस हमले की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए स्ट्रिक्ट एक्शन की बात कही. इसके साथ ही बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि आतंकवाद को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को ये हमला हुआ था, जिसमें 26 निर्दोष लोगों की जान चली गई. इस हमले के बाद सरकार भी एक्शन मोड में आ गई है और केंद्र सरकार ने पाकिस्तान को लेकर कई बड़े फैसले किए हैं.

यह भी पढ़ें

इससे बुरा कुछ नहीं, दिल टूट गया... पहलगाम आतंकी हमले पर आया विराट कोहली का रिएक्शन; गम में डूबीं अनुष्का