Sourav Ganguly: पूर्व BCCI प्रेसिडेंट सौरव गांगुली की दिल्ली कैपिटल्स में वापसी हो गई है. वह इस फ्रेंचाइजी के 'डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट' बनाए गए हैं. वैसे, गांगुली काफी पहले से ही दिल्ली फ्रेंचाइजी से जुड़ चुके हैं और वर्तमान में चल रहे दिल्ली के ट्रेनिंग कैंप में भी मौजूद हैं लेकिन आधिकारिक तौर पर उन्हें दी गई जिम्मेदारी का एलान आज हुआ है. बता दें कि इससे पहले IPL 2019 में सौरव गांगुली दिल्ली कैपिटल्स के मेंटर रहे थे.


अपनी इस नई जिम्मेदारी पर सौरव गांगुली ने कहा है, 'मैं दिल्ली कैपिटल्स में वापसी पर उत्साहित हूं. पिछले कुछ महीनों से मैं दिल्ली कैपिटल्स की अलग-अलग टीमों से जुड़ा रहा. WPL में दिल्ली फ्रेंचाइजी की महिला टीम और SA20 की प्रिटोरिया कैपिटल्स के साथ मेरा सफर शानदार रहा और अब मैं आईपीएल के आगामी सत्र का इंतजार कर रहा हूं. मेरे पिछले कार्यकाल के दौरान दिल्ली कैपिटल्स ने एक टीम के रूप में अच्छा प्रदर्शन किया था. इस बार भी मुझे ऐसी ही उम्मीद है. मैं इस बार पहले ही खिलाड़ियों के साथ जुड़ चुका हूं और मैं इन्हें एक मजबूत ग्रुप के तौर पर देखना चाहता हूं. उम्मीद है अगले कुछ महीने हम सभी का समय अच्छा बीतेगा.'


सौरव गांगुली के मेंटर रहते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने IPL 2019 में दमदार प्रदर्शन किया था. यह टीम पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर रही थी. इसके बाद एलिमिनेटर मैच में सनराइजर्स को हराकर दिल्ली ने दूसरे क्वालिफायर मैच में जगह बनाई थी, यहां उसे CSK के हाथों हार झेलनी पड़ी थी और वह फाइनल में पहुंचने से चूक गई थी.


इस बार दिल्ली के कप्तान हैं डेविड वॉर्नर
ऋषभ पंत की गैर मौजूदगी में दिल्ली कैपिटल्स ने डेविड वॉर्नर को IPL 2023 के लिए अपना कप्तान चुना है. डेविड वॉर्नर 2016 में सनराइजर्स हैदराबाद को चैंपियन बना चुके हैं. वह IPL में सबसे सफल विदेशी बल्लेबाज भी रहे हैं. वॉर्नर के साथ अक्षर पटेल को टीम का उपकप्तान बनाया गया है.


यह भी पढ़ें...


FIFA WC 2026: फीफा ने अगले वर्ल्ड कप के लिए बदला प्लान, अब 4-4 टीमों के होंगे 12 ग्रुप; जानें पूरा फॉर्मेट