भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने कहा है कि केएल राहुल को वनडे में नंबर 4 पर अगर बल्लेबाजी करने के लिए उतारा जाए तो वो प्रेशर में खेलेंगे. गांगुली ने 2 ऐसे खिलाड़ियों का नाम लिया है जो राहुल को नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने के लिए प्रेशर डालेंगे. पूर्व कप्तान फिलहाल बंगाल क्रिकेट एसोशिएसन के प्रेसिडेंट हैं और उन्होंने श्रेयस अय्यर और मनीष पांडे को नंबर 4 स्पॉट के लिए परफेक्ट बताया है. उन्होंने ये भी कहा कि ये जगह पिछले काफी सालों से खाली है.


राहुल की हाल ही में इंडियन टेस्ट क्रिकेट टीम से छुट्टी हुई है. वो लगातार टेस्ट क्रिकेट में चल नहीं पा रहे थे. गांगुली ने आगे कहा कि, रोहित और शिखर टॉप ऑर्डर पर बने हुए हैं ऐसे में केएल राहुल को बेहतर प्रदर्शन और नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने के लिए प्रेशर डालना होगा. क्योंकि एक तरफ पांडे और अय्यर अगर बेहतरीन प्रदर्शन करते हैं तो राहुल पर अच्छा प्रदर्शन करने का प्रेशर होगा.

वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए राहुल की बजाय टीम इंडिया ने अय्यर को चुना था और मुंबई के इस बल्लेबाज ने निराश नहीं किया. उस दौरान अय्यर ने 2 अर्धशतक अपने नाम किए तो वहीं उनके बेहतरीन प्रदर्शन को देखते हुए उनका टी20 में भी चयन हो गया. गांगुली ने कहा कि उनके वनडे प्रदर्शन के कारण ही उन्हें टी20 में जगह दी गई.