भारतीय महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना शानदार बैटिंग के लिए जानी जाती हैं. मंधाना की स्माइल भी लगातार सुर्खियां बटोरतीं रहती हैं. लेकिन अब स्मृति मंधाना एक अलग वजह से चर्चा में है. दरअसल, एक मैच के दौरान मांकडिंग तरीके से रन आउट होने के बाद वह बेहद नाराज हो गई.
सीनियर वुमेन टी-20 लीग में महाराष्ट्र और राजस्थान के मैच में स्मृति मंधाना रन आउट हो गईं. स्मृति मंधाना नॉन स्ट्राइकर एंड पर थीं, लेकिन गेंद डालने से पहले ही वह क्रीज से बाहर निकल गईं. इसके बाद बॉलर ने मंधाना को मांकडिंग तरीके से रन आउट कर दिया. गौरतलब है कि आईसीसी ने हालिया समय में क्रिकेट के कई नियमों में बदलाव किया है. साथ ही आईसीसी ने मांकडिंग को खेल भावना के खिलाफ नहीं माना है. दरअसल, पहले मांकडिंग होने पर खिलाड़ी कई बार आपत्ति जता देते थे, लेकिन अब इसे आईसीसी ने ऑफिशियल कर दिया है.
मांकडिंग तरीके से आउट होने के बाद विरोधी टीम से भिड़ गई मंधाना
सीनियर वुमेन टी-20 लीग के इस मैच में राजस्थान के खिलाफ महाराष्ट्र की टीम 103 रनों का पीछा कर रही थी. उस वक्त स्मृति मंधाना 28 रन बनाकर खेल रही थी. क्रीज से बाहर निकलने के बाद बॉलर केपी चौधरी ने मंधाना को मांकडिंग तरीके से रन आउट किया. इसके बाद मंधाना विरोधी टीम से भिड़ गई. मंधाना का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
मांकडिंग पर पहले भी कई बार हो चुका है विवाद
वैसे ये कोई पहला मौका नहीं है जब मांकडिंग को लेकर विवाद छिड़ा है. इससे पहले भी कई दफा इस पर विवाद छिड़ चुका है. आईपीएल 2019 में रवि अश्विन का जोस बटलर को मांकडिंग रन आउट करने के मामले ने काफी सुर्खियां बटोरीं थी. उस वक्त क्रिकेट दिग्गजों से लेकर फैंस तक मांकडिंग चर्चा का विषय बन गया था.
ये भी पढ़ें-
Watch: क्रुणाल पांड्या ने विकेट चटकाने के बाद कीरोन पोलार्ड को किया 'किस', तो भड़क गए फैंस
PBKS vs CSK: शिखर धवन ने रचा इतिहास, IPL में यह उपलब्धि हासिल करने वाले दूसरे बल्लेबाज़ बने