चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) के लिए आईपीएल 2022 (IPL 2022) एक बुरे सपने की तरह रहा है. टीम इस सीजन में सिर्फ दो ही मैच जीत पाई है. इसके अलावा टीम के चोटिल खिलाड़ियों की लिस्ट लगातार बढ़ती जा रही है. इसी कड़ी में पंजाब के खिलाफ मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स के नाम इस सीजन में एक और शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है.
चेन्नई सुपरकिंग्स के नाम दर्ज हुआ ये रिकॉर्ड
आईपीएल 2022 सीजन के दौरान चेन्नई की फील्डिंग कुछ ख़ास नजर नहीं आ रही है. जिसका नुकसान टीम को लगातार हो रहा है. इसी कड़ी में चेन्नई के नाम इस सीजन में सबसे ज्यादा कैच छोड़ने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. चेन्नई ने इस सीजन में अभी तक 11 कैच छोड़ें हैं. जिसका असर लगातार मैच के रिजल्ट पर भी पड़ रहा है.
पंजाब के खिलाफ जीता टॉस
इससे पहले वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल 2022 के 38वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने पंजाब किंग्स के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया. पीबीकेएस ने अब तक सात मुकाबले खेले हैं, जिसमें चार में हार और तीन में जीत हासिल हुई है, जबकि चेन्नई ने भी सात मैच खेले हैं, जिसमें दो में जीत और टीम को पांच मैचों में हार का सामना करना पड़ा है.
दोनों टीमें इस प्रकार हैं :
- पंजाब : मयंक अग्रवाल (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिखर धवन, जॉनी बेयरस्टो, लियाम लिविंगस्टोन, भानुका राजपक्षे, ऋषि धवन, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, संदीप शर्मा, अर्शदीप सिंह.
- चेन्नई : रवींद्र जडेजा (कप्तान), महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड़, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायुडू, शिवम दुबे, मिशेल सेंटनर, ड्वेन प्रिटोरियस, ड्वेन ब्रावो, मुकेश चौधरी, महेश थीक्षाना.
(इनपुट: एजेंसी)
ये भी पढ़ें-
IPL 2022: मुंबई की लगातार 8 हार पर रोहित शर्मा का रिएक्शन आया सामने, शेयर किया इमोशनल पोस्ट
ब्रायन लारा बोले- राशिद खान की इकनॉमी अच्छी, लेकिन विकेट निकालने की क्षमता वाशिंगटन सुंदर की बेहतर