सौराष्ट्र के बल्लेबाज शेल्डन जैक्सन ने चयनकर्ताओं पर सवाल उठाते हुए कहा है कि छोटे राज्यों से आ रहे खिलाड़ियों के साथ पक्षपात हो रहा है. जैक्सन ने लगातार कई ट्वीट कर चयन प्रक्रिया में पारदर्शिता न अपनाने की बात कही है. जैक्सन इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से खेल चुके हैं.


उन्होंने लिखा, "सौराष्ट्र ने पिछले साल रणजी ट्रॉफी का फाइनल खेला था और अभी तक उसका कोई भी खिलाड़ी इंडिया-ए के लिए नहीं चुना गया है. तो क्या रणजी ट्रॉफी फाइनल खेलने का कोई औचित्य नहीं है?"


उन्होंने कहा, "या फिर छोटे राज्यों को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है क्योंकि पिछले पांच साल में सौराष्ट्र ने सितांशु कोटक के कोच रहते तीन फाइनल खेले हैं(हमने बीते वर्षो में बल्ले और गेंद दोनों से अच्छा प्रदर्शन किया है) लेकिन जो हमें मिलना चाहिए था वो नहीं मिला."


उन्होंने एक और ट्वीट में लिखा, "मुझे कहा गया था कि मैं सवाल नहीं उठाऊं, लेकिन मेरा मानना है कि हम एक सुंदर और बेहतरीन संघ से आते हैं और खिलाड़ी होने के नाते हमें जानने का हक है कि हम कहां चूक रहे हैं या फिर हमारा करियर सिर्फ इस बात को सोचते हुए खत्म हो जाएगा कि चयनकर्ताओं क्यों पारदर्शी रूख नहीं अपना रहे हैं."


जैक्सन का प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 50 का औसत है लेकिन उन्हें अभी तक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेलना का मौका नहीं मिला है.


उन्होंने एक और ट्वीट में रणजी ट्रॉफी के आंकड़े का स्क्रीनशॉट पोस्ट किया जिसमें सौराष्ट्र के कई खिलाड़ी हैं.