India vs West Indies, Hardik Pandya Comeback: भारतीय टीम को अब वेस्टइंडीज के दौरे पर 27 जुलाई से 3 मैचों की वनडे सीरीज और उसके बाद 3 अगस्त से 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. हार्दिक पांड्या लंबे ब्रेक के बाद मैदान पर इस लिमिटेड ओवर्स सीरीज के साथ वापसी करेंगे. आईपीएल 2023 का सीजन खत्म होने के बाद से हार्दिक को लंबा ब्रेक मिला था. वर्ल्ड कप 2023 की तैयारियों को ध्यान में रखते हुए हार्दिक पांड्या की फिटनेस पर सभी का ध्यान रहने वाला है.
वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के खत्म होने के बाद टीम इंडिया को अगले 18 दिनों में अब 8 लिमिटेड ओवर्स के मुकाबले खेलने हैं. ऐसे में हार्दिक के सभी मुकाबलों में खेलने की पूरी उम्मीद की जा रही है. वनडे सीरीज में जहां हार्दिक को उप-कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है. वहीं टी20 सीरीज में वह टीम की कप्तानी को संभालते हुए दिखाई देंगे.
आईपीएल 2023 सीजन में हार्दिक पांड्या को लगातार गेंदबाजी करते हुए देखा गया था. ऐसे में वनडे सीरीज में क्या वह 10 ओवर गेंदबाजी कर पायेंगे या नहीं इसको लेकर अभी संशय की स्थिति है. हार्दिक ने पूरी तरह से फिट होकर वापसी करने बाद से अब तक काफी बेहतर तरीके से अपने वर्कलोड को मैनेज किया है. भारतीय टीम को उनसे प्रत्येक वनडे में लगभग 6 से 7 ओवर गेंदबाजी की उम्मीद आगामी एशिया कप और वर्ल्ड कप में होगी.
वेस्टइंडीज दौरे पर मिल जायेगा टीम इंडिया को इसका जवाब
टीम इंडिया के पूर्व चयनकर्ता सबा करीम ने हार्दिक पांड्या के फिटनेस टेस्ट को लेकर अपने दिए बयान में कहा कि जबसे भारतीय टीम ने उन्हें वर्ल्ड कप के लिए 5वें या छठे गेंदबाज के तौर पर देखा है. अब इसके बारे में यह सही तरह से परखने का मौका है कि वह 5 से 6 ओवरों की गेंदबाजी कर सकते हैं या नहीं. वनडे में आपको अधिक समय तक मैदान पर रहना पड़ता है और ऐसे में उनकी फिटनेस के बारे में सभी को बेहतर अंदाजा हो जाएगा.
यह भी पढ़ें...
जब अख्तर और आमिर की गेंदों पर छक्के जड़ हरभजन ने Asia Cup में भारत को दिलाई थी जीत, फिर हुआ था ऐसा