श्रीलंका और न्यूज़ीलैंड के बीच कोलंबो में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच का पहला दिन बारिश से प्रभावित रहा और महज़ 36.3 ओवर के बाद दिन का खेल खत्म करना पड़ा. पहले दिन का खेल खत्म होने तक श्रीलंकाई टीम ने 2 विकेट गंवाकर 85 रन बना लिए हैं. कप्तान दिमुथ करुणारत्ने 49 रन बनाकर एक छोर पर खड़े हैं, जबकि उनका साथ एंजेलो मैथ्यूज़ दे रहे हैं.


मेजबान टीम श्रीलंका ने आज टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया जिसके बाद कप्तान करुणारत्ने ने लहिरु थिरिमाने के साथ पारी की शुरुआत की. लेकिन थिरिमाने 35 गेंदों का सामना करने के बाद भी महज़ 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. उन्होंने ऑफ स्पिनर विलियम समरविले की गेंद पर केन विलियमसन को कैच दिया.

29 के स्कोर पर 15वें ओवर में इस विकेट के बाद कप्तान थिरिमाने ने कुसल मेंडिस के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया और पहले लंच और उसके बाद चाय के समय तक इन दोनों बल्लेबाज़ों ने कोई और विकेट नहीं खोया.

कप्तान दिमुथ करुणारत्ने की जुझारू पारी की बदौलत श्रीलंका ने चाय तक एक विकेट पर 71 रन बनाए. लेकिन इस बीच भी बारिश का खेल जारी रहा और ओवर लगातार कम ही बने रहे. चाय के बाद 33वें ओवर में कुसल मेंडिस कॉलिन डी ग्रैंडहोम की गेंद पर अपना आपा खो बैठे और 70 गेंदों में 32 रन बनाकर कैच थमाकर वापस पवेलियन लौट गए.

दोनों बल्लेबाज़ों के बीच दूसरे विकेट के लिए 50 रनों की साझेदारी हुई. इसके बाद एंजेलो मैथ्यूज़ मैदान पर उतरे और बारिश की वजह से फिर से खेल रुकने तक वो कोई और रन नहीं बना सके.

इसके बाद लगातार बारिश की वजह से श्रीलंका के 85 रन के स्कोर पर ही पहले दिन का खेल खत्म कर दिया गया.

गॉल में पहले टेस्ट की दूसरी पारी में शतक जड़कर श्रीलंका की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले करुणारत्ने ने अपनी शानदार फार्म को आगे बढ़ाते हुए 100 गेंदों की अपनी पारी में छह चौके मारे हैं.