Wanindu Hasaranga Record Sri Lanka vs Ireland: आईसीसी वर्ल्ड कप क्वालीफायर्स 2023 के 15वें मुकाबले में श्रीलंका ने आयरलैंड को 133 रनों से हरा दिया. श्रीलंका की इस बड़ी जीत में वानिंदु हसरंगा का अहम योगदान रहा. उन्होंने 5 विकेट झटके. हसरंगा ने खतरनाक गेंदबाजी के दम पर एक खास उपलब्धि हासिल कर ली. वे वनडे फॉर्मेट में लगातार तीन बार पांच विकेट लेने पहले पहले स्पिन गेंदबाज बन गए हैं. हसरंगा ओवर लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. इस मैच में श्रीलंका ने 325 रन बनाए थे. इसके जवाब में आयरलैंड की टीम 192 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गई.


श्रीलंका ने पहले बैटिंग करते हुए ऑल आउट होने तक 325 रन बनाए. इसके जवाब में आयरलैंड की टीम 192 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गई. इस दौरान हसरंगा ने श्रीलंका के लिए शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने 10 ओवरों में 79 रन देकर 5 विकेट झटके. हसरंगा ने लगातार तीसरे वनडे में पांच विकेट लिए हैं. वे ऐसा करने वाले पहले स्पिनर बन गए हैं. हसरंगा ने आयरलैंड के कप्तान एंड्रयू बलबिरनी को महज 12 रनों के स्कोर पर आउट कर दिया. उन्होंने हैरी टेक्टर को 33 रनों के स्कोर पर आउट किया.


गौरतलब है कि श्रीलंका ने 49.5 ओवरों में 325 रन बनाए. इस दौरान दिमुथ करुणारत्ने ने शतक जड़ा. उन्होंने 103 गेंदों का सामना करते हुए 103 रन बनाए. उनकी इस पारी में 8 चौके शामिल रहे. सदीरा समरविक्रमा ने 86 गेंदों का सामना करते हुए 82 रन बनाए. उन्होंने 4 चौके लगाए. धनंजया डी सिल्वा ने नाबाद 42 रन बनाए. कुसल मेंडिस बिना खाता खोले ही आउट हो गए. इसके जवाब में आयरलैंड की टीम 192 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गई. आयरलैंड के लिए सबसे ज्यादा 39 रन कुर्टिस कैम्फर ने बनाए. श्रीलंका के लिए हसरंगा ने 5 विकेट लिए. महीश थिक्षणा ने 2 विकेट लिए. कसुन रंजीथा, लाहिरु कुमारा और दसुन शनका ने एक-एक विकेट लिया.


यह भी पढ़ें : Watch: फ्लाइट में एयर होस्टेस ने महेंद्र सिंह धोनी को गिफ्ट चॉकलेट, वीडियो में देखें माही का रिएक्शन