Sri Lanka vs Afghanistan, Super Four, Match 1: शारजाह में खेले गए एशिया कप के सुपर-4 के पहले मुकाबले में श्रीलंका ने अफगानिस्तान को 4 विकेट से हरा दिया. अफगानिस्तान ने पहले खेलने के बाद 20 ओवर में 6 विकेट पर 175 रन बनाए थे. इसके जवाब में श्रीलंका ने अंतिम ओवर में 6 विकेट खोकर लक्ष्य का पीछा कर लिया. 


काफी उतार-चढ़ाव वाले इस मैच में श्रीलंका के लिए भानुका राजपक्षे ने मैच बदलने वाली पारी खेली. उन्होंने छह नंबर पर बैटिंग करते हुए सिर्फ 14 गेंदों में 31 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 4 चौके और एक छक्का निकला. 


शानदार रही थी श्रीलंका की शुरुआत, बीच में लगभग गंवा दिया था मैच


अफगानिस्तान से मिले 176 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम को पथुम निसांका और कुसल मेंडिस ने शानदार शुरुआत दिलाई थी. सातवें ओवर में 62 के स्कोर पर श्रीलंका का पहला विकेट गिरा. कुसल मेंडिस 19 गेंदों में 2 चौके और 3 छक्के लगाकर 36 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें नवीन उल हक ने आउट किया.


इसके बाद तीन नंबर पर बैटिंग करने चरिथ असालंका तेजी से रन नहीं बना पा रहे थे औऱ श्रीलंकाई पारी रुक से गई. इस बीच बढ़ते दबाव के चक्कर में निसांका 35 रनों पर आउट हो गए. उन्होंने दो चौके और एक छक्का लगाया. वहीं तीन नंबर पर बैटिंग करने आए असालंका 14 गेंदों में आठ रन ही बना सके.


12वें ओवर में श्रीलंका ने 94 के स्कोर पर अपने तीन विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद कप्तान दसुन शनाकार ने खुद को प्रमोट किया औऱ पांच नंबर पर बैटिंग करने आए. हालांकि, वह ज्यादा देर नहीं टिक सके और छक्का लगाने के प्रयास में 10 रन बनाकर बाउंड्री पर कैच आउट हो गए.


राजपक्षे ने पलटा मैच


15वें ओवर में 119 रनों पर चार विकेट गिरने के बाद अफगानिस्तान ने मैच पर अपनी पकड़ मज़बूत कर ली थी. हालांकि, भानुका राजपक्षे आज कुछ और ही मूड में आए थे. उन्होंने नवीन उल हक के ओवर में चौके-छक्के लगाकर अपनी टीम की जीत सुनिश्चित कर दी. हालांकि, दूसरे छोर पर दनुष्का गुनाथिलाका ने भी महत्वपूर्ण 33 रन बनाए. वहीं राजपक्षे ने सिर्फ 14 गेंदों में 33 रनों की विस्फोटक पारी खेली. राजपक्षे ने चार चौके और एक छक्का लगाया, वहीं गुनाथिलाका ने दो चौके और दो छक्के जड़े. अंत में वनिंदु हसारंगा ने भी महत्वपूर्ण नाबाद 16 रन बनाए. 9 गेंदों में की अपनी पारी में उन्होंने तीन चौके जड़े.


वहीं अफगानिस्तान के लिए राशिद खान आज काफी महंगे साबित हुए. उन्होंने अपने चार ओवर में 39 रन दिए. हालांकि, उन्हें एक सफलता भी मिली. इसके अलावा मुजीब उर रहमान और नवीन उल हक को दो-दो विकेट मिले.


ये भी पढ़ें-


Asia Cup 2022: पूर्व दिग्गज ने भारत के टॉप-3 बल्लेबाजों पर उठाए सवाल, कहा- बहुत दिनों तक ऐसा नहीं चलने वाला


Asia Cup 2022 Super-4: पाकिस्तान के खिलाफ इस 'स्पेशल सेंचुरी' पर होगी विराट कोहली की नजर, जानें