Viv Richards and Neena Gupta: भारतीय एक्ट्रेस नीना गुप्ता अपनी अदाओं से फिल्मी पर्दे पर जलवा बिखेरती रही हैं. उन्होंने एक अभिनेत्री के रूप में खूब सफलता हासिल की है, लेकिन एक समय था जब उन्हें भी संघर्ष के दौर से गुजरना पड़ा था. नीना को जब फिल्मी दुनिया में एक उभरती हुई एक्ट्रेस के रूप में देखा जाता था, तब उन्होंने अपनी अदाओं से वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज 'सर' विव रिचर्ड्स का दिल जीत लिया था. दोनों के अफेयर की कहानी छुपाए नहीं छुप रही थी. विव रिचर्ड्स और नीना गुप्ता ने कभी शादी नहीं की, लेकिन अफेयर के दौरान नीना प्रेग्नेंट हो गई थीं. 2 नवंबर 1989 के दिन भारतीय एक्ट्रेस ने एक बेटी को जन्म दिया, जिनका नाम मसाबा गुप्ता है.


एक सिंगल मदर (अकेली मां) होने और उसके बाद भी एक्टिंग जारी रखने के लिए उस समय नीना गुप्ता की मीडिया में खूब आलोचना की गई थी. आलोचनाओं ने उनके सामने मुश्किलें खड़ी कर दी थीं, इसके बावजूद उन्होंने अभिनय करना जारी रखा और इसी वजह से वो आज बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्रियों में से एक बनी हैं. नीना गुप्ता ने कुछ साल पहले एक इंटरव्यू में अपने साथ हुई घटनाओं को 'भगवान की इच्छा' बताया था और साथ ही यह भी कहा कि वो एक ऐसे व्यक्ति के साथ प्यार में पड़ने के लिए तैयार नहीं हैं, जिनके साथ वो रह नहीं सकतीं. नीना गुप्ता अब विवेक मेहरा के साथ हैं, जिन्होंने 2008 में अमेरिका में शादी की थी.


बेटी की शादी में पहुंचे थे विव रिचर्ड्स


आपको याद दिला दें कि साल 2015 में मसाबा गुप्ता ने भारतीय फिल्म प्रोड्यूसर मधु मंटेना से शादी की थी. ये कपल करीब 4 सालों तक साथ रहा और 2019 में उनका तलाक हो गया था. वहीं 27 जनवरी 2023 को मसाबा ने अपने लॉन्ग-टाइम बॉयफ्रेंड सत्यदीप मिश्रा से शादी रचाई थी, जिसमें 'सर' विव रिचर्ड्स ने आकर अपनी बेटी को आशीर्वाद दिया था. मसाबा की शादी में दिग्गज क्रिकेटर ने प्यार भरे शब्दों में स्पीच भी दी थी.


नीना गुप्ता और विव रिचर्ड्स के रिश्ते की बात करें तो उनके साथ आने जैसी कोई संभावनाएं नज़र नहीं आतीं, इसके बावजूद उनकी बेटी मसाबा गुप्ता अपने माता-पिता को करीब लाने के प्रयास करती रहती हैं. पिछले साल अपनी शादी के बाद एक इंटरव्यू में मसाबा गुप्ता ने बताया था कि परिस्थितियां चाहे कैसी भी रही हों, लेकिन वो अपने माता और पिता के साथ अच्छे संबंध बनाए रखने का प्रयास करती रहती हैं.


यह भी पढ़ें: Virat Kohli: कब और किसके खिलाफ आया था विराट कोहली के करियर का पहला शतक?